-आर्मरी ग्राउंड में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

-12 टीमों के 180 प्लेयर्स होंगे शामिल

JAMSHEDPUR: शहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए आर्टिस्ट प्रीमियर लीग (एपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आर्मरी ग्राउंड में एक जून से किया जाना है। यह जानकारी शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर रचना कम्युनिकेशन के डायरेक्टर सौरभ सुमन झा ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में शहर के विभिन्न प्रोडक्शन हाउस से कलाकारों की कुल बारह टीम हिस्सा ले रही है। इसके जरिए कुल क्80 कलाकारों को मंच प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। इस टूर्नामेंट में ब्वॉयज के साथ-साथ ग‌र्ल्स कलाकार भी हिस्सा ले रही हैं।

खेल टेनिस बॉल से

सौरभ ने बताया कि यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जायेगा। एक से छह जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर दिन आठ ओवर के चार मैच खेले जाएंगे। टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के हेड गोविंद माधव शरण ने इस एक अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि क्रिकेट के माध्यम से शहर के कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के उदघाटन के दौरान कलाकारों द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया जायेगा। मौके पर कुमार विवेक, जीएन सिंह, नुरुल अमीन, अमर, श्वेता सिंह, दिव्यांशु सिंह, चंदन पॉल, आसिफ, देवन मनोज नाग, कुणाल आदि मौजूद थे।