-आम, अमरूद, जामुन, कटहल समेत अन्य फलदार पौधे लगाए

-23 अगस्त तक जवानों का चलेगा पौधरोपण अभियान

JAMSHEDPUR: सोनारी स्थित आर्मी कैंप (89क् फील्ड रेजीमेंट) में मंगलवार को पौधरोपण हुआ, जिसमें सैनिकों की पत्‍ि‌नयों ने आम, अमरूद, जामुन, कटहल आदि फलदार पौधे लगाए। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व आर्मी कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ कांत शर्मा की पत्‍‌नी श्वेता शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आवा का यह अभियान ख्फ् अगस्त तक चलेगा, जिसमें वैसे स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे जिनकी हम देखभाल भी कर सकें। बताया कि वह इससे पहले गुजरात, महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल प्रदेश आदि स्थानों पर रहीं और वहां भी पौधे लगाए। उनका मानना है कि हम जितने पेड़ काट रहे हैं, उस अनुपात में लगाना भी चाहिए। हम किसी पेड़ की छांव में आराम करते हैं, उसे भी किसी ने लगाया ही होगा। ऐसे में हम जो पौधे लगाएंगे, कल उससे आने वाली पीढ़ी को छांव मिलेगी। सबसे बड़ी बात कि हम जो पौधे लगाएं, उसकी देखभाल भी करें। इस प्रयास से आर्मी कैंप सोनारी समाज को यह संदेश भी देना चाहता है कि प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहें, ताकि भविष्य की पीढ़ी हमें दुआएं दे।