CHAIBASA: जमशेदपुर से आई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हाटगम्हरिया थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) राम जतन पांडेय को बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। राम जतन के खिलाफ दो दिन पहले निकेश कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक से घूस मांगने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय टीम का गठन कर एएसआई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को डीएसपी अमन कुमार पांडेय तीन सहायक पुलिस निरीक्षक, एक महिला अधिकारी समेत 10 सदस्य टीम लेकर हाटगम्हरिया थाना पहुंच गए। यहां जैसे ही शिकायकर्ता ने घूस की रकम एएसआई रामजनम पांडेय को पकड़ाई, वैसे ही ब्यूरो की टीम वहां पहुंची और घूस की रकम के साथ एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। टीम आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी पुलिस कर्मी को जमशेदपुर ले गई है।

यह है पूरा मामला

शंकर लाल गुप्ता के परिवार और सरजू साव, जमुना साव, दुर्योध्न साव, मुकेश साव, विशाल साव, सीमल गुप्ता और सुनील के बीच शौचालय निर्माण के दौरान जगह को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस मारपीट मे मीना देवी को काफी चोट आई थी। मामले मे दोनो पक्ष से थाना मे शिकायत दर्ज करायी गयी थी। थाने में विवाद को निपटाने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की गयी थी। शंकर लाल गुप्ता के परिवार से जुड़े निकेश कुमार गुप्ता ने घूस मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते से की थी।