JAMSHEDPUR: भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से ब्8 हजार रुपये अवैध रुप से निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत बिरसानगर थाने में हुरलुंग स्थित शांति वैली निवासी रामकृष्ण शर्मा ने मोबाइल नंबर 7भ्ब्भ्8ब्म्0ख्भ् के धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि आरोपी ने मोबाइल नंबर से 7 दिसंबर की शाम ब्.फ्0 बजे फोन किया। तब मैं घर पर था। कहा कि मैं एसबीआई का मैनेजर बोल रहा हूं। फोन पर एटीएम का पिन नंबर और कोड नंबर पूछ लिया। कहा कि एटीएम का समय समाप्त हो गया है। नया एटीएम कार्ड शीघ्र मिल जायेगा। क्ख् दिसंबर को बैंक जाने पर बैलेंस चेक किया तब जानकारी हुई कि खाते में मात्र 8भ्फ् रुपये ही शेष है। खाते से ब्8 हजार ब्07 रुपये की निकासी की गयी है। इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी।

स्कूल ऑफ क्रिकेट की जीत

कमलप्रीत सिंह की घातक गेंदबाजी (म्म् रन पर सात विकेट) भी डायमंड क्रिकेट क्लब को जीत नहीं दिला पाई और टेल्को में खेले गए ए डिवीजन लीग (एलीट ग्रुप) के एक मुकाबले में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने उसे ड्रॉ पर रोक कर पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक झटक लिए। डायमंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट पर क्म्7 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 8भ्.क् ओवर में दस विकेट पर ख्0ख् रन बना लिए। प्रेम कुमार गुप्ता ने क्8ब् गेंद का सामना करते हुए नौ चौके व एक छक्के की मदद से 7म् रन बनाए। रतिराज सिंह ने प्रेम का अच्छा साथ दिया और छह चौके की मदद से फ्8 रन बनाए। डायमंड की ओर से कमलप्रीत ने सात विकेट झटके, वहीं अभिषेक गुप्ता को दो विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डायमंड ख्7 ओवर में पांच विकेट पर 80 रन बना चुका था। मनोज कुमार ने नाबाद फ्8 रन बनाए, वहीं ऋषभ राज ने पांच चौके व एक छक्के की मदद से ख्9 रन बनाए।