-एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में धूमधाम से बना डीएवी का अचीवर्स अवार्ड समारोह

JAMSHEDPUR: डीएवी बिष्टुपुर का अचीवर्स अवार्ड समारोह शुक्रवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सत्र ख्0क्भ्-क्म् की कक्षा एलकेजी से नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त अमित कुमार ने बच्चों से कई प्रेरणाप्रद बातें कहीं। कहा कि लक्ष्य को पाना है तो कड़ी मेहनत के साथ-साथ लगन होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सफल व्यक्तित्व के उदाहरण देकर अपनी बातों को बड़ी सरलता के साथ बच्चों के समक्ष रखा और बच्चे के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिक शिक्षक को बताया। कहा कि वही आपके असली गुरू हैं। इससे पूर्व उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण के बीच-बीच में छात्र-छात्राओं ने कई मनोरंजनपूर्ण व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बालश्रम से जुड़ी समस्या से समाज को उबारने के लिए एक एकांकी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।