JAMSHEDPUR: देश के विकास में एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए रविवार को इंडेन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शामिल लोग बैनर-पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी। बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से निकली रैली मेन रोड होते हुए वोल्टास बिल्डिंग से जी टाउन मैदान में समाप्त हुई।

--------------

रक्तदान शिविर कल

CHAKRADHARPUR (JNN, 5 July): श्री शिरडी साईं भक्त मंडल चक्रधरपुर द्वारा आगामी सात जुलाई को नौं रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। रक्तदान शिविर रेलवे कल्याण मंडप में किया जाएगा। इस संबंध में साईं भक्त मंडल के सदस्य गणेश पाडि़या ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। रक्तदान दान महादान हैं। आपका कीमती रक्त किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान शिविर में सहयोग धोनी फैंस क्लब द्वारा किया जा रहा है।

------------

पांच महीना बाद बदेया गांव बिजली से जगमगाया

CHAIBASA (JNN, 5 July): खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया पंचायत के बदेया गांव में 5 महीने से जला हुआ ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों के अनुरोध पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर दिलवाया गया। मौके पर भाजपा नेता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबीद ने उदघाटन किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित कर जन समस्याओं लेकर विचार विमर्श किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जेबी तुबीद के समक्ष संजय नदी पर लघु ¨सचाई परियोजना का निर्माण, लाल कार्ड बनवाना आदि का प्रस्ताव रखा। इस पर जेबी तुबीद ने संबंधित विभागों से मिलकर जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तरूण सावैयां, निरेश देवगम, नंदलाल खंडाइत, झंडा हाइबुरू, मंगता गोप, जतुवा दोराइबुरू, रवि हेंब्रम आदि शामिल थे।

---------------

एक गांव को गोद लेगा विचार मंच

CHAIBASA (JNN, 5 July): पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के तत्वावधान में शंभू मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन, जिला के विकास एवं एक गांव को गोद लेने आदि विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका सेवा पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पवन शंकर पांडेय, सोमा कोड़ा, मोती लाल कालुंडिया, पुरूषोत्तम मिश्रा, घनश्याम देवगम, विनोद निषाद, विनोद तिवारी, मनोज लेयांगी आदि उपस्थित थे।

-------------