JAMSHEDPUR: बैंक कर्मियों ने 11वें वेतन समझौता में प्रस्तावित अल्पवृद्धि के खिलाफ बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले भारतीय स्टेट बैंक के बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर मुख्य शाखा के पास धरना-प्रदर्शन में कोल्हान के तीनों जिला के यूनियन नेता जुटे थे। ये इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) द्वारा दो फीसद की वेतन वृद्धि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर सभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता एनसीबीई के सपन दास ने किया, जबकि इसमें बीइएफआइ के एसके दासगुप्ता, अजय कुमार सिन्हा, रामजी प्रसाद व यूएफबीयू के जमशेदपुर संयोजक ¨रटू कुमार रजक ने अपनी बात रखी। वक्ताओं ने कहा कि यदि आइबीए ने अपना रवैया नहीं बदला तो दो दिवसीय हड़ताल पर विचार किया जाएगा।

उधर, बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष भी बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक आरबी सहाय, सहसंयोजक हीरा अरकने, झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसियशन के वाइस चेयरमैन आरए सिंह, उपाध्यक्ष नीलकांत दास, केके सहाय, जिला महासचिव सुजीत घोष व उपमहासचिव सपन कुमार अदख ने किया। प्रदर्शन को सफल बनाने में पुलक सेनगुप्ता, प्रेमलाल साहू, आरसी हांसदा, अभिनव झा, अशोक रजक, राजू भगत, नम्रता कुमारी आदि सक्रिय रहीं।