-दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एके गोयल ने की घोषणा

-चक्रधरपुर रेल मंडल को ओवरऑल इफिसिएंसी शील्ड

-27 मई को जीएम देंगे प्राइज, 26 इफिशन्सी शिल्ड में से 9 मंडल को

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन की उत्कृष्ट साफ सफाई, बेहतर रख-रखाव के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एके गोयल ने बेस्ट केप्ट स्टेशन का शिल्ड देने की घोषणा की है। साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल को इस वर्ष ओवर ऑल इफिसिएंसी शिल्ड मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसकी घौषणा साउथ इस्टर्न रेलवे के जनरल मैनजर (जीएम) एके गोयल ने कर दी है। ख्7 मई को गार्डेनरीच कोलकाता के बीएनआर ऑफिसर्स क्लब में आयोजित होने वाली म्क्वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह में यह शिल्ड जीएम एके गोयल प्रदान करेंगे। इस शिल्ड को लेने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारी भी ख्म् मई की रात को हावड़ा के लिए रवाना होगे। ज्ञात हो कि जीएम द्वारा प्रदान किए जाने वाले इफिसिएंसी शिल्ड रेलवे के विभिन्न विभागों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर हर वर्ष रेल सप्ताह समारोह के दौरान प्रदान किया जाता है।

जीएम ने की घोषणा

चक्रधरपुर रेल मंडल एवं खड़गपुर रेल मंडल को इस वर्ष संयुक्त रूप से ओवर ऑल इफिसिएंसी शिल्ड मिलने की घौषणा जीएम एके गोयल ने की है। चक्रधरपुर रेल मंडल को इस वर्ष ख्म् इफिशन्सी शिल्ड में से 9 शिल्ड मिला है। इसमें बिजनेस एंड पैसेंजर सर्विस शिल्ड, एकांउटस एंड फाइनेंस मैनेजमेंट शिल्ड, बेस्ट केप्ट स्टेशन शिल्ड, ओलंपिया कप फोर एक्सीलेंस इन स्र्पोटस शिल्ड, स्क्रेप मोबेलाइजेशन शिल्ड, बेस्ट कंस्ट्रक्शन फिल्ड यूनिट शिल्ड झारसुगुडा, राजभाषा शिल्ड, ट्रेक मशीन यूटिलाइजेशन शिल्ड, शामिल है। वहीं नौ इफिसिएंसी शिल्ड में से तीन शिल्ड संयुक्त रूप से रांची एवं खड़गपुर रेल मंडल के साथ मिला है। इसके अलावा अन्य शिल्ड आद्रा, खड़गपुर, रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला है।

फ्क् को रेल सप्ताह समारोह

वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल में फ्क् मई को म्क् वॉ वार्षिक रेल सप्ताह समारोह का आयोजन रेलवे कल्याण मंडप में किया जाएगा। इस समारोह में डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब ब्00 कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।