CHAKRADHARPUR: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय शीतला मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कटक ओडि़शा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक साईं बाबा के भजन प्रस्तुत किया। भजन संध्या में मानों पूरा चक्रधरपुर उमड़ पड़ा था। भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार की रात करीबन साढ़े सात बजे शुरू हुई, जो देर रात तक चलता रहा। भजन कार्यक्रम सुनने एवं देखने को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भजन कार्यक्रम का आयोजन साईं भक्त मंडल चक्रधरपुर द्वारा किया गया था। कटक के कलाकार मिनाक्षी रथ, सत्यजित प्रधान, सौम्य निरंजन मिश्रा, अभराम खुटिया एवं चक्रधरपुर के धर्मेन्द्र केजरीवाल ने भजन प्रस्तुत किया। कलाकारों ने जब खिड़की खोलु तो दर्शन हो जाए, सर पर तेरा हाथ रहे बाबा तेरा साथ रहे आदि भजन प्रस्तुत किया। मौके पर साईं भक्त मंडल के धर्मेन्द्र केजरीवाल ए मौके पर गो¨वद दोदराजका, आदर्श दोदराजका, आनंद दोदराजका, अनिल यादव, सुरेश साव, संजय मिश्रा, कृष्णदेव साव समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

-----------------

सोनुवा-सीकेपी रोड हुआ खतरनाक

-लगातार हो रही बारिश ने लोगों का इस रोड पर चलना दूभर कर दिया

CHAKRADHARPUR: सोनुवा-चक्रधरपुर मार्ग पर चलना अब बेहद खतरनाक हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों का इस पर चलना दूभर कर दिया है। यह सड़क मार्ग निर्माणाधीन है। जगह-जगह सड़क खोद दी गई है। यही वजह है कि बारिश के कारण वाहनों एवं पैदल यात्रियों का इस पर चलना जोखिम लेना है। सोनुवा-चक्रधरपुर के बीच रोजाना दर्जनों वाहनें चलती हैं। साइकिल व बाइक से भी लोग सफर करते हैं, लेकिन सड़क कीचड़ों से पट गई है। वाहनें इसमें फंसी जा रही है और दुर्घटना की संभावना भी काफी बढ़ गई है। रोज हो रही बारिश की वजह से इस सड़क की दुर्दशा और बढ़ गई हो, जो लोगों के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। लोग इसके लिए सड़क निर्माता ठेका कंपनी पर कार्य में लापरवाही बरते जाने का दोष मढ़ रहे हैं।