मिला प्राइज तो खिले चेहरे
डीबीएमएस, कदमा हाई स्कूल ऑडिटोरियम में 20वां भानुमती नीलकंठन (बीएम) अवार्ड फंक्शन ऑर्गेनाइज किया गया। ट्यूजडे को हुए प्रोग्राम में चीफ गेस्ट सोशलिस्ट रुचि नरेंद्रन और भानुमती नीलकंठन अवाड्र्स की चेयरपर्सन बी नीलकंठन प्रेजेंट थीं।

प्रेयर से हुई शुरुआत
प्रोग्राम की शुरुआत डीबीएमएस कदमा हाईस्कूल के बच्चों द्वारा प्रेजेंट प्रेयर से हुई। भानुमती नीलकंठन अवाड्र्स की मेंबर ललिता सरीन ने वेलकम अड्रेस किया। मौके पर रुचि नरेंद्रन ने मशरूम कल्टीवेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल महिलाओं को सम्मानित किया गया। नीलकंठन ने सभी अवार्डीज को सर्टिफिकेट्स और 10,000-10,000 रुपए के चेक दिये। अंडर प्रिविलेज्ड सेक्शन की 9 गल्र्स, और प्रीवियस बैच की 11 गल्र्स को 3,000-3,000 रुपए का चेक दिया गया।

इन्हें मिला सम्मान
फिजीकली चैलेंज्ड    रमानी महतो
वूमेन एंटरप्रेन्योर    एनिमा महतो
आउट स्टैंडिंग स्पोट्र्स पर्सन      सीतारानी टुडू
आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट    पूनम दास
सोशल वर्कर    कंचन सोरेन
सोशल वर्कर    लखी मुनी हांसदा

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk