छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: झारखंड लोथी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में न्यू सीपी क्लब सोनारी से भव्य भोजली शोभा यात्रा रविवार को निकाली गई। बैंड बाजे की धुन में शोभा यात्रा सोनारी मुख्य मार्ग होते हुए कपाली नदी में भोजली विसर्जित किया गया। जबकि अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा द्वारा सोनारी स्थित डा। पात्रो के घर के समीप से भोजली शोभा यात्रा निकाली गई। भोजली शोभायात्रा सोनारी बालीचेला रोड से होते हुए नर्स क्वार्टर, पुराना सीपी क्लब व भूतनाथ मंदिर पार कर कपाली घाट पर पहुंचने के बाद पूजा अर्चना किया गया और भोजली का विसर्जन किया गया।

की गई पूजा-अर्चना

झारखंड लोथी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में निकाली गई भोजली शोभा यात्रा से पूर्व नवविवाहितों द्वारा भोजली की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों को फूल माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर भोजली शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा में उज्जैना वाली नवविवाहितों तो प्रथम पंक्ति में रखा गया और बाकी सभी युवतियों व महिलाओं को इनके पीछे पीछे क्रमवार कपाली घट तक शोभा यात्रा में चल कर गई। नदी में भोजली विसर्जन के उपरांत पुन: क्लब में सभी आकर उज्जैना किए हुए नवविवाहितों को झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा उपहार दिया गया और भोजली को एक दूसरे के कानों में खोंचकर भोजली त्योहार की बधाई दी गई। नवविवाहितों की कुशल जीवन के लिए सभी ने भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संगठन, युवा संगठन के साथ साथ झारखंड लोधी महासभा के संरक्षक लोधी पन्ना सिंह जंघेल, दयाल प्रसाद लोधी सहित अन्य पदाधिकारी का योगदान रहा।

विभिन्न संस्था के लोग शामिल हुए

अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा द्वारा सोनारी स्थित डा। पात्रो के घर के समीप से भोजली शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोधी परिवार के लोग एवं विभिन्न संस्था के लोग भी शामिल हुए। भोजली शोभायात्रा सोनारी बालीचेला रोड से होते हुए नर्स क्वार्टर, पुराना सीपी क्लब व भूतनाथ मंदिर पार कर कपाली घाट तक निकली। इस शोभा यात्रा में मुख्य रुप से भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, नीरु सिंह, गुरुदेव सिंह राजा उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्वाला सिंह, राजेश वर्मा, नरेशलाल, गोपाल लोधी, कमल लोधी, अवध कुमार, खिलावन लोधी सहित अन्य की भूमिका रही।