-मानगो रोड नंबर 8 निवासी नवेद खान की बाइक मंगलवार की रात हुई थी चोरी

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में साकची पुलिस ने बुधवार को चोरी की प्लसर बाइक के साथ तीन स्टूेंडेंट्स को अरेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक मानगो जवाहरनगर स्थित रोड नंबर 8 निवासी नवेद खान की प्लसर बाइक (जेएच0भ्एएल 8ख्फ्ब्) मंगलवार की रात करीब क्0 बजे घर से चोरी हो गई थी। घटना के बाद नावेद ने बाइक चोरी होने की शिकायत मानगो थाना में की थी। नावेद खान ने बताया कि बुधवार की सुबह उनके भतीजे ने बाइक पर करीम सिटी कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स को सकाची बाजार में घूमते देखा। नावेद खान अपने साथियों के साथ केसीसी पहुंचा तो कॉलेज के पिछले गेट में उन्होंने उपनी बाइक को खड़ी देखा जिस पर तीन स्टूडेंट सवार थे। उन्होंने स्टूडेंट को पकड़ लिया। प्रिंसिपल डॉ मो जकरिया ने तीनों स्टूडेंट्स को कॉलेज के एग्जामिनेशन डिपाटमेंट में बंद करवा दिया और इसकी सूचना साकची थाना को दी। साकची थाना पुलिस तीनों स्टूडेंट्स को पकड़कर थाने ले गई। बाद में तीन स्टूडेंट्स में से एक को पुलिस ने मानगो थाना के हवाले कर दिया।

हमें कुछ मालूम नहीं

बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए दो आई कॉम पार्ट क् के स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि वे मानगो हयातनगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह उनके पड़ोस में रहनेवाले करीम सिटी कॉलेज के बीकॉम पार्ट क् का स्टूडेंट बाइक लेकर आया और उन्हें साथ बैठकर कॉलेज चलने के लिए कहने लगा। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है या फिर उसकी है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस स्टूडेंट्स से पूछताछ कर रही है। बाइक ओनर नवेद खान ने बताया कि केसीसी के स्टूडेंट्स उनकी प्लसर बाइक (जेएच0भ्एएल 8ख्फ्ब्) के नंबर में फेर बदल कर के चला रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के नंबर में 8 की जगह फ् लिखा गया था।