-महज 20 मिनट में रांची रवाना हुए शिबू सोरेन

JAMSHEDPUR: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अपने झारखंड आंदोलनकारी के साथी शहीद निर्मल महतो के म्भ्वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए कदमा स्थित उलियान पहुंचे, जहां आवश्यक औपचारिकता पूरी कर महज ख्0 मिनट के अंदर वापस रांची के लिए रवाना हो गए। आयोजकों ने घोषणा की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के साथ ही हेमंत सोरेन भी समारोह में भाग लेंगे, लेकिन वे किसी कारणवश जमशेदपुर नहीं आए। शिबू सोरेन शहीद निर्मल महतो जयंती में शामिल होने के लिए जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस से वे ख् बजकर भ्0 मिनट पर उलियान कदमा पहुंचे, जहां शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद फ् बजकर भ् मिनट पर समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। समाधि स्थल से निकलकर स्टेज के पास पहुंचे और स्टेज को एक पल के लिए निहारा। इसके पश्चात वह स्टेज के बाहर ही भ् मिनट के लिए कुर्सी पर बैठे। इसके बाद सीधे रांची के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर शिबू सोरेन के साथ विधायक चंपाई सोरेन, विधायक कुणाल साड़ंगी, रामदास सोरेन, मोहन कर्मकार, राजू गिरि, सविता महतो, मंगल कालिंदी, लालटू महतो, सुमन महतो, कमलजीत कौर गिल आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो भी पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

फिलहाल जितना काम हुआ, ठीक है: शिबू

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रघुवर सरकार से संतुष्ट हैं, इसका संकेत उन्होंने शुक्रवार को अपने बयान में दिया। शहीद निर्मल महतो की जयंती पर शहर पहुंचे गुरुजी ने मौजूदा सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा कि जितना होना चाहिए, उतना होने के लिए समय चाहिए। फिलहाल जितना काम हुआ है, वह ठीक है। परिसदन में ट्रांसफर-पोस्टिंग के सवाल पर पत्रकारों से शिबू ने कहा कि यह तो सी सरकार करती है, रूटीन प्रक्रिया है। उनकी सलाह है कि जो ठीक काम कर रहे हैं, उन्हें बेमतलब नहीं हटाया जाए। गुरुजी ने लॉ एंड आर्डर को भी संतोषजनक बताया, वहीं उम्मीद जताई कि राज्य की जनता यही चाहती है कि काम हो-विकास हो।