JAMSHEDPUR : स्टाफ नर्सेज के लिए झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी और जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा शुक्रवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इसका आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया जा रहा है। राज्य के डिफरेंट ब्लड बैंक्स से क्फ् पार्टिसिपेंट्स इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उद्घाटन के दौरान जमशेदपुर ब्लड बैंक की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन और ऑनरेरी सेक्रेटरी नलिनी राममूर्ति मौजूद थीं। ट्रेनिंग सेशन डॉ वी कामथ, डॉ आरके वर्मा और डॉ एल बी सिंह द्वारा कंडक्ट किया गया। पहले दिन ब्लड बैंक के लिए ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, डोनर सेलेक्शन, रिटेंशन, डिफेरल एंड रोल ऑफ एंटीकोग्यूलेंट्स, ब्लड वॉल्यूम, डोनर रिएक्शन और एचबी टेस्टिंग जैसे टॉपिक्स के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम सदर हॉस्पिटल कोडरमा, चाईबासा, गुमला, पाकुड़, गढ़वा, दुमका, एमजीएम हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटल्स की स्टाफ नर्सेज पार्टिसिपेट कर रही हैं।

--------------

टीवीएस गोदाम से ब्.ब्ख् लाख की चोरी

गोविंदपुर खखड़ीपाड़ा स्थित टीवीएस लॉजिस्टिक के गोदाम से चोरों ने चार लाख ब्ख् हजार क्म्भ् रुपये के स्पेयर्स पा‌र्ट्स की चोरी चार मार्च की रात कर ली। गोलमुरी केबुल बस्ती निवासी उपेन्द्र कुमार ने अज्ञात के खिलाफ गोविन्दपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोविन्दपुर थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की मामले की पुलिस जांच कर रही है।

-----------------

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट

मनीफीट निवासी रंजीत सिंह ने गुरदेव सिंह व बादशाह के खिलाफ पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनीफीट में रंजीत सिंह की इलेक्ट्रिकल पार्टस् की दुकान है। क्9 मार्च की शाम 8.फ्0 बजे आरोपी दुकान में आये और युवकों को अड्डाबाजी नहीं करवाने की बात कहते हुए गाली-गलौज देने के बाद पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी। जब उसने रंगदारी देने से इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट कर गल्ले से क्9,भ्00 रुपये निकाल कर आरोपी ले गये।