-सेरसा मैदान में ब्लू बिलियन चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट

JAMSHEDPUR: मैन इन ब्लू ने जीपीएससी टेल्को को आठ विकेट से और ऑस्टन विला परसुडीह ने साइ स्पोर्टिंग बागबेड़ा को चार विकेट से हराया। इसके साथ ही रेलवे लोको कॉलोनी स्थित सेरसा मैदान में खेले जा रहे ब्लू बिलियन चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गए पहले पहले सेमीफाइनल में जीपीएससी टेल्को ने आठ ओवर में आठ विकेट पर भ्क् रनों का स्कोर कड़ा किया। बन्नी ने क्0 और विशाल ने ख्0 रन बनाए। मुन्ना और आमिर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मैन इन ब्लू ने तौसिफ के ख्भ् और सुप्रियो के क्ख् रनों की पारी की बदौलत चार ओवर में दो विकेट पर भ्म् रन ठोक डाले। विजेता टीम के गेंदबाज मुन्ना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में साइ स्पोर्टि ंग ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 9ख् रनों का स्कोर खड़ा किया। सोनू पाठक ने क्ब् गेंदों पर ब्क् और अजय ने क्ब् गेंदों पर ख्म् रनों की पारी खेली। अंजन ने दो और सौरव ने एक विकेट लिए। जवाब में ऑस्टन विल्ला ने मैच की अंतिम गेंद पर अपने बल्लेबाज द्वारा खेले गये चौके की मदद से छह विकेट पर 9म् रन ठोक डाले। ब्ब् रनों की पारी खेलनेवाले छोटू को मैन आ ॅफ द मैच घोषित किया गया। एक अन्य बल्लेबाज विशाल ने अपनी टीम की जीत में फ्8 रनों की उपोयगी पारी खेली। दीना ने तीन और अजय ने एक विकेट लिए। इससे पूर्व दूसरे राउंड के अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने एबीसी साकची को आठ रनों से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स ने आठ ओवर में छह विकेट पर 8ख् रन बनाए। जवाब में एबीसी की टीम आठ ओवर में छह विकेट पर 7ब् रन ही जुटा सकी।