-बैंक के नए ब्रांच का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया

-भुइयांडीह स्थित कोर्ट परिसर के पास दीप कांप्लेक्स में खुली शाखा

JAMSHEDPUR: बैंक ऑफ इंडिया के घर-घर बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य से सोमवार को पूर्व भुइयांडीह स्थित कोर्ट परिसर के पास दीप कांप्लेक्स में नई शाखा खुली। इसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक प्रकाश यादव ने कहा कि जनता को सरकार द्वारा लागू की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए कदम उठाएं जा रहे हैं। वहीं सांसद ने आम लोगों से योजनाओं के लाभ उठाने की अपील की। सितंबर तक मेघाहातुबुरू व नोवामुंडी में एक-एक शाखा खोली जाएगी, जबकि आदित्यपुर स्थित आशियाना ट्रेड सेंटर में शाखा खोलने का प्रस्ताव है। इस अवसर पर दीप कांप्लेक्स के मालिक सरबजीत सिंह व उनके चार वर्षीय पुत्र प्रभजोत सिंह का अकाउंट खोला गया। इस मौके पर एनबीएम (झार ांड-छत्तीसगढ़) आईएम मल्लिक, उप-आंचलिक प्रबंधक (जमशेदपुर अंचल) बीपी महंती, एलडीएम तन्मय कुमार तारक व शाखा प्रबंधक (भुइयांडीह) राकेश रंजन गुप्ता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

------------

जेएनएसी के पाले में स्कूल बस मामला

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के निजी स्कूलों ने प्रशासनिक निर्देश का पालन करते हुए स्कूली बसों के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन दिया है। इस आवेदन के बाद शिक्षा विभाग ने इन आवेदनों को जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) को भेज दिया है। अब जेएनएसी को यह तय करना है बस स्कूलों को जल्द से जल्द कैसे उपलब्ध कराये। सोमवार को शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 7 स्कूलों ने जिला प्रशासन का बस लेने की इच्छा जाहिर की है। शिक्षा विभाग को इस संबंध में जेएच तारापोर धातकीडीह व एग्रिको ने भ्-भ्, एमएनपीएस ने ख्, डीएवी पटेलनगर ने ख्, एडीएल सनसाईन ने भ् तथा विग इंग्लिश स्कूल गोविंदपुर ने ख्, केरला समाजम मॉडल स्कूल साकची, बर्मामाईस ने पांच तथा डीबीएमएस ने दो बसों के लिए आवेदन दिया है।