-दिखी उत्सुकता, जेनरल नॉलेज की खरीदी किताबें,

JAMSHEDPUR: साकची स्थित रवींद्र भवन में लगे पुस्तक मेला जैसे-जैसे अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे स्कूली बच्चों के अंदर पुस्तक मेले में आने की जिज्ञासा बढ़ती हुई नजर आ रही है। शनिवार को गाढ़ाबासा स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल के क्लास भ् से लेकर क्लास 8 तक के स्टूडेंट्स ने पुस्तक मेले का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने सभी विषयों की ह्यकिताबों का अवलोकन किया और कई किताबें भी खरीदीं। मेले में अधिकतर स्कूली बच्चों में सामान्य ज्ञान की किताबों में रुचि ली। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स भी बच्चों के साथ-साथ मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। कल्याणी ने बताया कि बच्चों को पुस्तक मेले में लाने का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की रुचि जागृत करना था, जो आज के तकनीकी युग मे कम होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्कूल में सभी स्टूडेंट खरीदी गई किताबों का परिचय अपने दोस्तों को देंगे। जिससे उन्हें किताबों की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। मौके पर अमित सिंह, हीरा दास, अनुसुइया कुमारी, कुमारी, सुरेंद्र लाल समेत अन्य टीचर्स मौजूद थे।

सेमीफाइनल में बनाई

कारमेल जूनियर कॉलेज के तत्वावधान में सोनारी स्थित बाल विहार मैदान में चल रहे तृतीय अंतर स्कूल बालक फुटबॉल के सेमीफाइनल में आंध्रा एसोसिएशन, लोयोला, बेल्डीह चर्च व कारमेल जूनियर कॉलेज ने जगह बना ली है। आज खेले गए पहले मुकाबले में डीबीएमएस ने श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल को ब्-क् से हरा दिया। डीबीएमएस की ओर से अंकुर गुहा ने आठवें व क्फ्वें मिनट में, करण कुमार सिंह ने फ्म्वें व अगादित बारा ने फ्7वें मिनट में गोल किया। एसकेपीएस की ओर से हयात अली ने फ्क्वें मिनट में गोल किए। दूसरे मुकाबले में आंध्रा एसोसिएशन ने कारमेल को क्-0 से हरा दिया। आंध्रा की ओर से कृष्णा महतो ने नवें मिनट में गोल किए। तीसरे मुकाबले में काशीडीह हाई स्कूल ने जेएच तारापोर को क्-क् से बराबरी पर रोक दिया। तारापोर की ओर से समीरन नंदी व व काशीडीह की ओर से ऋषभ गौरव ने गोल किए। चौथे मुकाबले में चर्च स्कूल ने लोयोला को ब्-ख् से मात दी। चर्च की ओर से सैयद मो। फैज व शाहबाज खान ने दो-दो गोल किए। लोयोला की ओर से अहमद सरीम खान ने दो गोल किए।