CHAIBASA : अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को चाईबासा शहर की ज्वेलरी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से लेकर शाम तक ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों का आना-जाना लगा रहा। शाम के करीब चार बजे मौसम खराब होने से ऐसा लगा कि अक्षय तृतीया का बाजार अब ठंडा पड़ जाएगा, लेकिन मौसम ने बूंदा-बूंदी कर तापमान को कम कर दिया। मां जगदम्बे ज्वैलर्स के प्रोपाइटर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सोने की खरीददारी करने से इस दिन को सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना चाहिए। लोग अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से सोने-चांदी की खरीदारी की। चाईबासा के ज्वेलर्स के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन करीब 30 लाख रुपए का बिजनेस हुआ।

-----------

फरार कैदी का अब तक कुछ पता नहीं

CHAIBASA: सोमवार को चाईबासा कोर्ट हाजत का वेंटिलेटर तोड़ कर भागने वाले चैतव्य बिरुवा उर्फ जीतराय बिरुवा के खिलाफ सहायक अवर निरिक्षक पुलिस केन्द्र चाईबासा, वर्तमान में सदर कोर्ट में पदस्थापित तनवीरुल हसनैन ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया गया है कि सोमवार को मंडल कारा चाईबासा से 90 कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सोमवार को ही तीन आरोपियों ने कोर्ट में सेरेंडर किया था। इस तरह कुल कैदियों की संख्या 9फ् होनी चाहिए, लेकिन जब कोर्ट में कैदियों की गिनती हो रही थी, तो उसमें 9ख् कैदी ही थे। इसके बाद जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि कोर्ट हाजत में ही चैतव्य बिरुवा छुप कर रह गया था। कैदी वाहन जाते ही वह हाजत का वेंटिलेटर तोड़ कर फरार हो गया। इसी को आधार मानकर मामला दर्ज किया गया है। इधर, फरार विचाराधीन कैदी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है।