JAMSHEDPUR: ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने गुरुवार को दीनानाथ पांडेय का जन्मदिन बिरसानगर स्थित उनके आवास पर मानया। दीनानाथ पांडेय तत्कालीन बिहार में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा विधायक थे। मौके पर संघ प्रमुख के अलावा विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। गुरुवार की सुबह विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री हरेराम ओझा, बजरंगदल सह संयोजक कन्हैया कुमार, विहिप के टेल्को अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, अंकित आनंद, जटाशंकर तिवारी, विनोद प्रसाद, पवन कुमार सिंह, मथुरा सिंह, आदि भी जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। मौके पर विश्वजीत पांडेय, अप्पू तिवारी, लिप्पू दधिची, निर्मल दीक्षित, अरुण शुक्ला, सुनील शर्मा, रंजीत पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

राकेश्वर पांडेय का जन्मदिन आज

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राकेश्वर पांडेय का भ्म्वां जन्मदिन क्भ् जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के कार्यालय परिसर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में लिया गया। इस दौरान तय हुआ कि कमेटी की ओर राकेश्वर पांडेय के आवास पर सुबह क्0 बजे केक कटिंग की जाएगी। इस मौके पर यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में एसडी त्रिपाठी, शिव लखन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, आरके राही, आशीष अधिकारी, अमित सरकार, त्रिदेव सिंह, नरेश चौधरी, शैलेश पांडे, संजय झा, सुनील शुक्ला व टीके चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।

ब्क् कर्मचारी कम किए जाएंगे

टाटा स्टील के पॉवर सिस्टम चार में रीऑर्गनाइजेशन के प्रस्ताव पर प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति बन गई है। इस विभाग में ब्क् कर्मचारी कम किए जाएंगे। इसी माह प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अंतिम प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। गुरुवार को व‌र्क्स जनरल ऑफिस में हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रस्तावित मैन पॉवर को यूनियन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। बताया जा रहा है कि इस विभाग में पूर्व में क्भ्9 कर्मचारी कार्यरत थे। कंपनी की ओर से जुलाई ख्0क्ब् में दिए गए प्रस्ताव के तहत पूर्व की वर्क फोर्स के अनुपात में ब्क् कर्मचारी कम करने थे। इस बीच रीऑर्गनाइजेशन नहीं होने व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने की वजह से लगभग ब्भ् कर्मचारी अपने आप ही इस विभाग में कम हो गए थे। वर्तमान में यहां क्क्ब् कर्मचारी कार्यरत हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो रीऑर्गनाइजेशन के तहत इस विभाग में चार अतिरिक्त कर्मचारी जुड़ेंगे और संख्या क्क्8 हो जाएगी। बैठक में प्रबंधन की ओर से हेड एचआरएम मनोज सिन्हा, चीफ एचआरएम (स्टील) चैतन्य भानू, चीफ एचआरएम (जेएसआर स्टील) संदीप धीर, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल व पॉवर हाउस चार के कमेटी मेंबर उत्पल घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे।