JAMSHEDPUR: ब्राह्माणों की निरंतर हो रही अनदेखी के खिलाफ तथा अधिकारों को पाने के लिए अब ब्राह्माण युवा शक्ति संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। यह बात ब्राह्माण युवा शक्ति संघ के तत्वावधान में मानगो स्थित राजस्थान भवन में आयोजित ब्रह्मागर्जना सभा में संघ प्रमुख विश्वजीत पांडेय ने कही। कार्यक्रम की शुरुआत क्क् पुरोहितों के मंत्रोचारण के बीच अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की। ब्रह्मागर्जना में भाषावाद व प्रांतवाद को किनारे रखते हुए सभी ब्राह्माणों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया जिसमें टेल्को, गोलमुरी, बिरसानगर, बर्मामाइंस, आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई, बिष्टुपुर , साकची शाखा अंतर्गत ब्राह्माणों की गरिमामयी उपस्थिति रही । विप्रो के अस्तित्व पर मंडरा रहे बादल विषय पर केंद्रित समारोह में मौजूद अतिथियों ने अपने विचार रखे और समाज के सभी युवा ब्राह्माणकुमारों से एकजुट होने का आह्वान किया। अपने संबोधन में डा। त्रिपुरा झा ने कहा कि ब्राह्माणों की एकजुटता को समाज का बुद्धिजीवी वर्ग अन्यथा न ले बल्कि आश्वस्त रहे कि हम ब्राहा्रण आरक्षण की मांग नहीं करने वाले। आयोजन को सफ ल बनाने में संघ की मानगो इकाई का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा संख्या में ब्राह्माण कुमार उपस्थित थे।

टाटा स्टील का सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से

टाटा स्टील राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निर्देशन में क्क् जनवरी से क्7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी। यह पहलकदमी इस्पात कंपनी के कर्मचारियों, वेंडर पार्टनरों, ग्राहकों एवं संगठन के अन्य सभी हितधारकों के लिए है। इस साल के सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम है 'सड़क सुरक्षा-कदम उठाने का समय'। इस पहलकदमी का औपचारिक उद्घाटन समारोह टाटा स्टील व‌र्क्स के अंदर विभिन्न स्थानों एवं टाटा स्टील के अन्य लोकेशनों पर भी आयोजित किया जाएगा।