-थाना प्रभारी द्वारा व्यापारी पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराने का मामला

-चेंबर के नेतृत्व में एकजुट हुए गालूडीह के व्यापारी, की बैठक

GALUDIH : गालूडीह के थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय व्यापारी पर छेड़खानी का मामला दर्ज करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को गालूडीह धर्मशाला में चेंबर ऑफ कामॅर्स की बैठक हुई। इसमें चेंबर के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय व्यापारी सज्जन अग्रवाल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उन पर बिना जांच-पड़ताल किये छेड़खानी का मामला दर्ज कर किया गया है। डीएसपी ने मामले को गलत बताया। थाना प्रभारी का यह कार्य अशोभनीय है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों के साथ गलत होने से व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे, बशर्ते व्यापारी सही रहे। उन्होंने इस मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया। इसमें विश्वजीत पंडा, संपत लाल गुप्ता, मामचंद अग्रवाल, शिपू नंदी को को शामिल किया गया। बैठक में चेंबर में विस्तार की बात कही गई। समय की पाबंदी पर भी विचार-विमर्श हुआ। मोहन लाल ने कहा कि जांच पड़ताल कर एसपी से इस संबंध में बात की जाएगी। मौके पर सुभाष अग्रवाल, राजू शर्मा, शंकर गुप्ता, संजय गुप्ता, लाल चंद्र अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दौलत राम गुप्ता, ललित शर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।