-ICICI द्वारा 17 को वर्कर्स कॉलेज और 18 को टाटा कॉलेज चाईबासा में कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा

-केयू के किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं कैंपस प्लेसमेंट में

-सेल्स ऑफिसर के पोस्ट के लिए होगा इंटरव्यू,, MBA पास स्टूडेंट्स के लिए नहीं होगा कैंपस

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका है। आईसीआईसीआई द्वारा 17 और 18 जून को कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा। 17 को सिटी स्थित वर्कर्स कॉलेज में जबकि 18 को टाटा कॉलेज चाईबासा में कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट सेल्स ऑफिसर पोस्ट के लिए कंडक्ट किया जाएगा जिसमें केयू के किसी भी कॉलेज से पहले या करेंट बैच के ग्रेजुएशन पास करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। यह कैंपस प्लेसमेंट एमबीए पास स्टूडेंट्स के लिए नहीं है।

क्या है एलिजिबिलिटी?

- कोल्हान यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी।

-केयू से करेंट के साथ ही ओल्ड बैच के भी ग्रेजुएशन पास करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।

- अंडर 26 एज वाले ही शामिल हो पाएंगे।

- कैंडीडेट ने एमबीए न किया हो।

- कैंडीडेट्स का कोई ब्लड रिलेशन वाला आईसीआईसीआई में न हो।

- पिछले 6 महीने में आईसीआईसीआई द्वारा कंडक्ट किए गए इंटरव्यू में शामिल न हुआ हो।

- इंटरव्यू के दौरान कैंडीडेट्स के पास सीवी के साथ ही सभी ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।

for your information

- आईसीआईसीआई द्वारा कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा।

- क्7 जून को वर्कर्स कॉलेज में सुबह क्0 बजे रिपोर्टिग टाइम है।

- टाटा कॉलेज चाईबासा में क्8 को क्क्.फ्0 बजे है रिपोर्टिग टाइम।

- आईसीआईसीआई के एग्रीकल्चर लोन डिपार्टमेंट में मिलेगी जॉब।

- सेल्स ऑफिसर पोस्ट के लिए कैंपस प्लेसमेंट कंडक्ट किया जाएगा।

- जॉब लोकेशन झारखंड होगा।

- सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को एक महीने की रेसिडेंशियल ट्रेनिंग दी जाएगी।

- रेसिडेंशियल ट्रेनिंग का लोकेशन रायपुर, वडोदरा, वारंगल और नोएडा होगा।

- रेसिडेंशियल ट्रेनिंग के दौरान लॉजिंग और फूडिंग का खर्च कंपनी द्वारा प्रावाइड की जाएगी।

- रेसिडेंशियल ट्रेनिंग के बाद दो महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।

- ट्रेनिंग के दौरान 7 हजार पर मंथ और इसके बाद क्.7 लाख एनुअल पैकेज दिया जाएगा।

- इस कैंपस प्लेसमेंट में केयू के किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।