JAMSHEDPUR: सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के एग्जाम रिजल्ट की सीजीपीए नंबर की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम जिले के मात्र 7.ख् स्टूडेंट्स को ही क्0सीजीपीए अंक प्राप्त हो सका। सीजीपीए प्रतिशत की बात करें तो नंबर लिस्ट में जुस्को स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद चिन्मया टेल्को, जेपीएस बारीडीह, डीएवी बिष्टुपुर व सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पूर्वी सिंहभूम में सीबीएसई क्0वीं के एग्जाम में कुल ख्8क्म् स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें से ख्0फ् स्टूडेंट्स को क्0 सीजीपीए नंबर प्राप्त हुआ। प्रतिशत के आधार पर मात्र 7.ख् प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही क्0 सीजीपीए अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हो सकी। हालांकि लगभग सभी स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। चार-पांच स्कूल ही शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं दे पाये।

डीएवी बिष्टुपुर से क्फ् को मिला क्0 सीजीपीए

सीबीएसई क्ख्वीं की परीक्षा में डीएवी बिष्टुपुर से इस बार क्फ् छात्रों को क्0सीजीपीए अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। स्कूल से कुल ख्07 छात्रों ने परीक्षा दी थी। कुल म्0 छात्रों को 9 से 9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए है। क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है : -अर्जुन गुप्ता, कुमारी अग्रानि, प्रजनदीप्त घोष, आर्य आदर्श, सुमित प्रकाश, प्रतीक सिंह, शुभ्रज्योति बाने, वसुंधरा रानी, बार्येना दास, समर प्रताप सिंह, शुभम कर, सिमरन, अभिजीत कुमार।

जुस्को स्कूल साउथ पार्क में 8 को मिला सीजीपीए

जुस्को स्कूल साउथ पार्क का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। यहां से ब्भ् छात्रों ने परीक्षा दी और उसमें से आठ छात्रों को क्0 सीजीपीए प्राप्त हुआ। तेरह छात्रों 9 सीजीपीए या उससे अधिक अंक प्राप्त हुआ है। इस स्कूल से क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है:- अर्चना कुमारी, अक्षित प्रसाद, आदिल नीज अब्बास, मो। कामिल अकबर, रश्मित कौर, शुभोजित पाल, तन्मय तिवारी, उत्कर्ष गुप्ता।

जुस्को स्कूल, कदमा के क्0 छात्रों को क्0 सीजीपीए

कदमा स्थित जुस्को स्कूल के प्रथम बैच में कुल ब्7 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था। इसमें क्0 बच्चों को क्0 सीजीपीए अंक हासिल हुआ है। वहीं आठ बच्चों को नौ सीजीपीए मिला है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका झुमझुमी नंदी व शिक्षकगणों ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम इस प्रकार है। अवंतिका कर्माकर, पी आदित्य, मो। वहिदुर रहमान, आयुष रंजन प्रधान, मो। अदनान आतिफ, शिखर बंसल, ओकैस तनवीर, उत्सव पति, राशिकाह सनोबर, ऋतिक नंदन।

चिन्मया साउथ पार्क से 99 प्रतिशत छात्र सफल

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में चिन्मया साउथ पार्क बिष्टुपुर के 99 प्रतिशत छात्र सफल हुए। कुल 88 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें म् छात्रों ने दस सीजीपीए प्राप्त किया है। आठ से नौ सीजीपीए कुल फ्भ् छात्रों ने प्राप्त किया है। इस स्कूल से दस सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है :- आयुषि नंदा, साहिल उज्जेन, अपूर्वा कुमारी, शांतनु, साहिल कुमार पांडे, पूजा कुमारी।

सेंट मेरीज में क्7 को मिला क्0 सीजीपीए

सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर से सीबीएसई क्0वीं की परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। इस स्कूल से क्8ख् छात्रों ने परीक्षा दी थी और क्7 ने क्0 सीजीपीए हासिल किया है। दस सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है:- दीक्षा प्रसाद, ज्योत्सना अग्रवाल, अर्पण कुंडू, रूयेल मुखर्जी, जसमीत कौर, कनिष्का सिद्या, सुदेशना पाल, सायन बनर्जी, अमिषा सिंह, केशव कुमार, अनुष्का, आयुषी कुमारी, रचना त्रिपाठी, फरहान अली खान, हिमांगी, तुषार पाल, रुशाली कुमारी, संदीप कुमार।

काशीडीह हाई स्कूल के ख्फ् छात्रों को क्0 सीजीपीए

काशीडीह हाई स्कूल से इस साल कुल क्फ्ब् छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई क्0वीं की परीक्षा दी थी। इनमें ख्फ् छात्र-छात्राओं को क्0सीजीपीए मिले हैं। क्0 सीजीपीए पाने वालों में आकृतिकुमारी, खुशी पांडेय, कौशिक गोराई, शिवम कुमार, स्वाती कुमारी, विधि कुमारी, विशाल रजक, सूरज सिंह, सौरव सिंह, राहुल कुमार, अभिषेक पांडेय, अभिषेक राज, दीपाली तांडी, रिया चटर्जी, अनिकेत शुक्ला, रीतिका शर्मा, रितुराज कुमार, स्वेच्छा वर्मा, आकाश मल्लिक, अंकिता कुमारी, आयम नाज और वैभव कुमार शामिल हैं।

गोविंद विद्यालय के 8 छात्रों को क्0 सीजीपीए

तामुलिया स्थित गोविंद विद्यालय के 8 छात्रों को क्0 सीजीपीए अंक मिला है। परीक्षा में कुल क्फ्ख् छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें सभी सफल हुए हैं। क्0 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम इस प्रकार है। अंजली कुमारी, हरप्रीत सिंह, नवनीत निगम, रितेश कुमार, सोनल कुमारी, शुभम शेखर, एम। अहमद, विशाल कुमार।

जमशेदपुर के टॉप टेन स्कूल

स्कूल का नाम-कुल छात्र - क्0सीजीपीए - प्रतिशत

क्। जुस्को स्कूल कदमा - ब्7 - क्0 - ख्क्.ख्

ख्। चिन्मया टेल्को - क्9क् - फ्म् - क्8.8

फ्। जुस्को स्कूल साउथ पार्क - ब्भ्- 08 - क्7.7

ब्। जेपीएस बारीडीह - क्7भ् - ख्भ्- क्ब्.ख्

भ्। सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर - क्8ख् - क्8 - 9.8

म्। डीएवी बिष्टुपुर - ख्07 - क्फ् - म्.ख्

7. गोविंद विद्यालय तामोलिया - क्फ्ख् - 08 - म्.0म्

8. केपीएस एग्रिको - क्क्ब् - 07 - म्.क्ब्

9. एसडीएसएम सिदगोड़ा - 99 - 0म् म्.0म्

क्0. बाल्डविन कदमा - क्क्9 - 0म् - भ्.0ब्