Career selection, no tension

टेंथ का एग्जाम पास करने के बाद से ही स्टूडेंट्स कॅरियर के बारे में सोचने लगते हैं, लेकिन कई बार वे यह डिसाइड नहीं कर पाते कि कौन से कॅरियर का सेलेक्शन किया जाए। ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशानी होती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्टूडेंट्स की प्रॉŽलम को देखते हुए उनकी आगे की पढ़ाई के लिए सŽजेक्ट के सेलेक्शन में हेल्प करने की तैयारी कर ली है।

CBSE लेगा proficiency test

टेंथ के बाद सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के स्किल व एबिलिटी की जांच के लिए प्रोफिशिएंसी टेस्ट की तैयारी की है। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई व कॅरियर सेलेक्शन में किसी तरह की प्रॉŽलम नहीं होगी।

एक subject के लिए 300 रुपए

सीबीएसई द्वारा इश्यू किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि मार्च 2014 में बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स इस प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई द्वारा 14 से 18 अप्रैल के बीच यह टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए फी भी निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत एक सŽजेक्ट के लिए 300 रुपए लिए जाएंगे। इसी तरह दो सŽजेक्ट के लिए 400 रुपए, तीन सŽजेक्ट के लिए 500 रुपए 4 सŽजेक्ट के लिए 600 और 5 सŽजेक्ट के लिए 600 रुपए फी निर्धारित है।

होगी skill और ability की जांच

प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की स्किल व एबिलिटी की जांच की जाएगी। इस दौरान लिए गए सŽजेक्ट व उस सŽजेक्ट में दिए गए टेस्ट से उसकी उस सŽजेक्ट व उससे जुड़े कॅरियर एस्पेक्ट्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही उस सŽजेक्ट में रीडिंग, राइटिंग, वॉकेŽलरी के साथ ही अन्य सŽजेक्ट्स में उसी हिसाब से स्किल की जांच होगी। मैथ्स में स्टूडेंट्स की प्रॉŽलम सॉल्विंग एबिलिटी का टेस्ट किया जाएगा।

होगा ढाई घंटे का test

सŽजेक्ट्स व कॅरियर सेलेक्शन के लिए लिए जाने वाला प्रोफिशिएंसी टेस्ट 5 मेन सŽजेक्ट्स में होगा। हर सŽजेक्ट के लिए अलग-अलग टेस्ट लिया जाएगा, जो 2.30 घंटे का होगा। सभी क्वेश्चन मल्टीपल च्वाइस के होंगे और टेस्ट 100 माक्र्स का होगा। सभी क्वेश्चन्स क्लास नौ और 10 के सिलेबस पर बेस्ड होंगे और सबसे अहम बात यह कि रांग आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk