जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पुणे से आए हुए कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष, आईआर अधिकारी एवं यूनियन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। सभी को स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। टाटा मोटर्स के ईआर हेड सौमिक रॉय, ईआर अधिकारी राज़ीव श्रीवास्तव एवं महामंत्री आरके सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। महामंत्री ने टाटा मोटर्स पुणे और जमशेदपुर दोनों में बहुत सारी समानताएं बताई।

एक लक्ष्य के लिए काम

कहा हम दोनों एक ही लक्ष्य के लिए काम करते हैं। इसलिए आपस में हमेशा तालमेल से चलने का प्रयास रहता है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे यहां की एस डी टी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इसका फायदा हम सबको मिलेगा वर्तमान समय में टाटा मोटर्स को और नई ऊंचाइयों पर ले जाने का चैलेंज हम सबके लिए है। कहा कि मजदूर बेहतर वातावरण में कार्य करें यह भी जिम्मेवारी यूनियन की है। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया।

स्वास्थ्य केंद्र पुन: शुरू करने को ज्ञापन

बागबेड़ा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में टाटा स्टील के सीएसआर हेड केशव रंजन से मिलकर ज्ञापन सौंप सिदू कानू मैदान स्थित लोहिया भवन में स्वास्थ्य केन्द्र पुन: शुरू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि लोहिया भवन में टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत गरीबों के लिए स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जाता था एवं दवा वितरण भी किया जाता था। कोरोना काल से स्वास्थ्य केन्द्र को बंद कर दिया गया, जिससे गरीबों को इलाज में काफी परेशानी हो रही है। टाटा स्टील सीएसआर हेड ने जल्द लोहिया भवन मे स्वास्थ्य केन्द्र पुन: शुरू कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण बागबेड़ा की मुखिया धनमुनी मार्डी, पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार सोसो, उप मुखिया विनीता देवी, धर्मेंद्र चौहान, कुमोद यादव, जूली शर्मा, भोला पहलवान, धर्मेंद्र कुमार सुजीत राय शामिल थे।