-बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा तीसरा छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में तीसरा छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन फ्क् जनवरी को होने जा रहा हैं। इस महासम्मेलन में करीब भ्0 हजार छत्तीसगढ़ी समाज के लोग उपस्थित होंगे। यह जानकारी मंगलवार को सोनारी स्थित वीर भवन में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दी गई। छत्तीसगढ़ी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने बताया कि महासम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड में छत्तीसगढ़ी समाज के लोग पिछले क्क्ख् साल से निवास कर रहे हैं, फिर भी आज तक उन्हें स्थानीयता का दर्जा प्राप्त नहीं हो पाया हैं। इस वजह से समाज के लोगों में आक्रोश हैं।

होगी अधिकारों की मांग

इस सम्मेलन में मुख्य तौर पर समाज के लोगों के लिए मूल सुविधाओं के साथ जाति प्रमाण पत्र और स्थानीयता पर जोर दिया जाएगा। साथ ही उनके अधिकारों की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन की तैयारी समाज द्वारा पिछले ख् महीने से की जा रही है। इस सम्मेलन में समाज के बुद्धिजीवी लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की सम्मेलन में समाज के इंटर तथा मैट्रिक में उत्तीण हुए क्भ्7 स्टूडेंट्स को मुख्य मंत्री के हाथों सम्मनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ से रंग सरोवर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मौके पर समाज के कमल यादव, शंकर दास, राकेश वर्मा, जयशंकर साहू, प्रभू यादव, प्रकाश दास, नारायण दास, सीताराम निषाद आदि उपस्थित थे।