-शनिवार को कीताडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटावेलेंट का टीका लगा था

-जांच का जिम्मा जुगसलाई पीएचसी के प्रभारी को

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में टीकाकरण से 2 माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। किताडीह त्रिमूर्ति चौक के रहने वाले सरोज सिंह ने अपनी दो महीने की बच्ची को शनिवार को कीताडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटावेलेंट का टीका दिलवाया था। टीका लगने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। रविवार की सुबह इलाज के लिए उसे सदर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने कहा कि टीकाकरण से मौत की संभावना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच का जिम्मा जुगसलाई पीएचसी के प्रभारी को दे दिया गया है।

------------

बीडीओ से लेवी मांगने के मामले में एक पुलिस हिरासत में, चार को पूछताछ के बाद छोड़ा

CHAIBASA: सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा से मोबाइल पर एसएमएस कर तीन लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी मामले में अन्य चार लोगों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि ख्क् मई को दोपहर ख् बजे बीडीओ का मोबाइल पर एसएमएस आया जिसमें लिखा था कि देखो तुम पैसा बहुत कमाये हो अब हमें भी कुछ दो ज्यादा नहीं तीन लाख रुपए नहीं तो आपको मार दिया जाएगा। तीन दिन के भीतर पैसा भेजो नहीं तो मरोगे। इस घटना के संबंध में बीडीओ मुकेश मछुवा ने मोबाइल नंबर 98फ्भ्7क्क्8ब्म् धारक के खिलाफ 8 जून को मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।