छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2017 का आयोजन रविवार को हुआ। लौहनगरी के एक साइबर कैफे में संपन्न हुई इस परीक्षा में 199 स्टूडेंट्स शामिल हुए। क्लैट में दो सौ अंकों के लिए दो सौ सवाल पूछे गए थे। इसमें 20 अंक के गणित, 50 अंक केअंग्रेजी, 50 अंक के लीगल एप्टीट्यूड, 40 अंक के सामान्य ज्ञान व 40 अंक के लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा में निगेटिव मार्किग भी थी। इसके तहत प्रत्येक चार रांग आंसर पर एक अंक काटने का प्रावधान है। स्टूडेंट्स के मुताबिक सवाल काफी घुमावदार थे। इस वजह से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र घुमावदार व समयावधि कम होने के कारण टाइम मैनेजमेंट करना काफी मुश्किल हो रहा था। यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक हुई।

-सभी सवाल सिलेबस केही थे। हालांकि लॉजिकल रीजनिंग भाग के सवाल काफी घुमावदार थे।

-कोन्ना हेमंत, स्टूडेंट

-सवालों को समझने में परेशानी हो रही थी। खासकर मैथ्स और एप्टीट्यूट के सवाल काफी उलझाने वाले और लंबे थे।

-आशुतोष, स्टूडेंट

इंजीनिय¨रग की ऑनलाइन परीक्षा भी हुई

एनएच 33 स्थित एक साइबर कैफे में मेडिकल एवं इंजीनिय¨रग (सीओएमईडीके यूजीइटी) की ऑनलाइन परीक्षा में रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक हुई। इसमें 700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के सभी प्रश्न आसान थे। कुल 180 अंक के प्रश्न थे। इंजीनिय¨रग छात्रों के लिए गणित, रसायन व भौतिकी के प्रश्न पत्र थे।