sanam.singh@inext.co.in JAMSHEDPUR: लौहनगरी में इन दिनों पेट्रोल पंप, जरनल स्टोर, होटल, मेडिकल स्टोर आदि में एक रुपए का सिक्का लेने से गुजेर कर रहे हैं। शहर की समस्या पर जब आई नेक्स्ट टीम ने सोमवार को पड़ताल की, तो मालूम हुआ कि दुकानदार एक रुपए के सिक्के नहीं ले रहे है। इससे लोगों को बिना जरूरत के भी सामान खरीदना पड़ रहा है। बैंक अधिकारियों से बात करने पर मालूम हुआ कि आरबीआई की तरफ से कोई गाइड लाइन नहीं मिली है। कोई भी अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में एक दिन में किसी भी मूल्य के सौ सिक्के बदल सकता है। दुकानदार बने अधिकारी एक रुपए के सिक्के न चलने के मामले में दुकानदार स्वयं अधिकारी बने बैठे नजर आए। टीम ने जब सिक्के के बाबत दुकानदारों से बात की तो दुकानदार बोले बैंक नहीं ले रहा है तो हम कैसे ले लें। अगर आपको को लेना है तो मेरे पास एक हजार के सिक्के रखे है। ले जाओ और बैंक में जमा कर दो। बैंक लेती सिर्फ सौ सिक्के आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार एकाउंट होल्डर अपने खाते में क्00 सिक्के किसी भी मूल्य के जमा करा सकता है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि अकाउंट होल्डर आधिकतर क्0 रुपए के सिक्के जमा करते हैं। जिससे एक, दो और पांच रुपये के सिक्के बाजार में ज्यादा हो गए हैं। आरबीआई के रूल्स के मुताबिक अगर कोई दुकानदार एक रुपए या किसी अन्य मूल्य का सिक्का लेने से मना करता है, तो विभाग उस पर क्0 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करता है। जब बैंक सिक्के नहीं ले रहे हैं, तो हम सिक्के क्यों लें। कई बार तो ग्राहक भी सिक्के नहीं लेना चाहते हैं। इस वजह से मजबूरी में हम भी सिक्के नहीं ले रहे हैं। -मनोज कुमार, दुकानदार कोई दुकानदार एक के सिक्के नही ले रहे हैं। शहर के सारे दुकानदार खुद ही बैंक बन जा रहे है। एक रुपये का सिक्का न चलने से जरूरत न होने पर भी ज्यादा सामान खर्च करना पड़ रहा है। -रविशंकर चौबे, ग्राहक पेट्रोल पंप या जेरनल स्टोर कहीं पर भी दुकानदार एक का सिक्का लेने से मना करते हैं। दुकानदार एक रुपए का सिक्का नहीं चलने की बात कह रहे हैं। दुकानदार ग्राहकों को एक रुपए का सिक्का दे रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। -सुरेश कुमार, ग्राहक हर दुकान सिक्के लेने से मना कर रहा है। शहर में पता नहीं किसने यह झूठी अफवाह फैला दी है कि सिक्का बैन हो गया है। यहां के दुकानदार खुद ही आरबीआई के अधिकारी बन गए हैं। सिक्का नहीं लेने से लोगों को परेशानी हो रही है। -जयप्रकाश, ग्राहक कोई भी सिक्का बैन नहीं हुआ है। यह सिर्फ अफवाह है। बैंक में किसी भी मूल्य के क्00 सिक्के जमा किए जा सकते हैं। इसे लेकर नोट बंदी के बाद सभी बैंकों को आरबीआई की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। बैंक सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते हैं। -प्रशांत सामल, मैनेजर, एसबीआई, मानगो ब्रांज