Nice to be more cool
सिर्फ हीट को ही नहीं कोल्ड को बीट करने का भी  अनोखा तरीका हमारे यंगस्टर्स ने अपनाया है। ठंड में आइसक्रीम खाने का। इस मौसम में भी आइसक्रीम्स पालर्स यूथ का फेवरेट स्पॉट है। बिष्टुपुर स्थित बास्किन रॉबिंस आइसक्रीम पार्लर में इन दिनों कस्टमर्स की फुट-फॉल काफी अच्छी हो रही है। वहां के शॉप होल्डर संतोष रॉय ने बताया कि इस मौसम में भी आइसक्रीम की सेलिंग कॉफी अच्छी हो रही है। स्पेशली यूथ का यहां आना ज्यादा होता है। 31 दिसंबर की नाइट को अपने बिजनेस को परवान चढ़ाने की तैयारी भी आइसक्रीम पार्लर ऑनर्स ने कर  ली है। इस दिन कुछ पार्लर वालों ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर  फ्लैट 31 परसेंट ऑफ तक का ऑफर देने का मन बनाया  है। बिष्टुपुर के ही गीतांजलि आइस स्क्वायर में भी आइसक्रीम्स की सेलिंग काफी बढ़ गई है। शॉप के केयर टेकर विशाल ने बताया कि कोल्ड बढऩे के बाद भी यंग कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है। खासकर शाम के वक्त ये लोग ज्यादा आते हैं।

Coffee shops में भी उमड़ रही है भीड़
विंटर में कॅाफी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है। कंपकंपाती ठंड हो और दोस्तो के साथ ही नियर और डीयर वन का साथ हो तो ऐसे में कॉफी की चुस्की का मजा ही कुछ और होता है। लगता है जैसे यह पल यहीं ठहर जाए। यह कहना है सिटी के गौरव का। इन दिनों कॉफी के साथ मस्ती के इस दौर को सिटी के किसी भी फेमस कॉफी शॉप पर देखा जा सकता है। इसीलिए तो कॉफी शॉप्स इन दिनों यंगस्टर्स के बेस्ट हैंगआउट प्लेस बन गए हैं। सिटी के साकची और बिष्टुपुर स्थित सीसीडी तो हमेशा से ही यूथ का फेवरेट कॉफी शॉप रहा है। साकची स्थित सीसीडी शॉप के केयर-टेकर ने बताया कि इन दिनो कॉफी की सेलिंग में काफी इजाफा हुआ है। हमारे यहां आने वाले कस्टमर्स में ज्यादातर यंगस्टर्स ही होते हैं।

city के कुछ favourite hangout और उनकी specialities

बास्किन रॉबिंस में सॉफ्ट सर्व कोंस की बिक्री सबसे अच्छी होती है। जिसमें कई सारे फ्लेवर्स अवेलबल हैं। चॉकलेट चिप म्यूज, मेल्टेड चॉकलेट फज और मिसी सिपी मड की भी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। वहीं गीतांजलि आइसक्रीम स्क्वायर में टूटी-फ्रूटी, कुकीज एंड क्रीम, बादामी, स्ट्राबेरी वेनिला ड्युओ, बटर स्कॉच, ब्लैक करंट, फ्रूट नट, केशर पिस्ता आदि कर सेलिंग ज्यादा होती है। कॉफी पालर्स में साकची स्थित राखी शीतल छाया मशहूर कॉफी शॉप है, जहां चीप रेट में काफी अच्छी काफी मिल जाती है। शॉप होल्डर संजय सिंह ने बताया कि सर्दी बढऩे से सेलिंग भी अच्छी हुई है, साथ ही यंगस्टर्स का आना और बढ़ गया है.बिष्टुपुर स्थित गीतांजलि कोल्ड ड्रिंक्स भी एक अच्छी कॉफी शॉप के रूप में फेमस है। शॉप की केयर-टेकर कंचन ने बताया कि इन दिनों सर्दी बढऩे की वजह से कॉफी की सेलिंग बहुत अच्छी चल रही है और यूथ का आना काफी बढ़ गया है।

ठंड के आ जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम घर में बैठ कर पूरा दिन नहीं बिता सकते। मुझे कॅाफी पीना अच्छा लगता है, स्पेशली अस मौसम में। इसलिए मैं अकसर कॅाफी शॅाप्स जाता हुं फ्रैंड्स के साथ। अच्छा टाईम पास भी हो जाता है और कॉफी भी पी लेता हुं।
अश्विनी, विष्टुपुर

आइसक्रीम मुझे बहुत पसंद है और ठंड के वजह से मैं इसे खाना नहीं छोड़ सकती। आइसक्रीम पालर्स में बैठ कर दोस्तों से बातें करना और
इंज्वाय करने का अपना ही मजा है।
दिव्याशा, साकची