-निकाली गई रैली, नौ दिसंबर तक चलेगा प्रोग्राम

JAMSHEDPUR : माटी बंट गई मजहब बंट गया, बंट गया इंसान है। खुद को बांटता देख यहां, आज रो रहा भगवान है। कविता की इन्ही पंक्तियों के साथ साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के म् विंग के तत्वाधान में कॉलेज परिसर में 'कौमी एकता सप्ताह ख्0क्भ्' शुरू हुआ। यह प्रोग्राम कॉलेज परिसर में तीन से लेकर नौ दिसंबर तक चलेगा। प्रोग्राम में चीफ गेस्ट टाटा स्टील अर्बन सविर्सेज के हेड गोविंद माधव शरण, स्पेशल गेस्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर गोविन्द माधव शरण ने कहा कि हमें जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर मानवता के पथ पर अग्रसर होने की जरूरत है। प्रोग्राम के दौरान कॉलेज के स्पार्क म्यूजिक क्लब के चंदन और जितेश की टीम ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अमन व राष्टीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रोग्राम के पहले दिन सम्प्रदायिक सौहार्द के विषय पर कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा 'एकता रैली' निकाली गई। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई और साकची चौक होते हुए साकची मस्जिद, गुरुद्वारा व मनोकामना नाथ मंदिर होते हुए हुए वापस कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुई। प्रोग्राम को सफल बनाने में म् विंग संचालक डॉ। एसके अनवर अली, सैयद साजिद परवेज के साथ म् विंग के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड की कक्षाएं शुरू

बुधवार से ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड की कक्षाएं शुरू हो गईं। इस दौरान नए सेशन की स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ। उषा शुक्ला ने दीप जला कर किया। इसके बाद परिचय सत्र शुरू हुआ। छात्राओं का परिचय सत्र समाप्त होने के बाद उन्हें कॉलेज के नियम-कानून से अवगत कराया गया। डॉ उषा शुक्ला ने कहा कि छात्राएं रेगुलर क्लास करें और अपने स्कोर को सुघारें। मौके पर बीएड शिक्षिकाओं ने भी स्टूडेंट्स के बीच अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।