JAMSHEDPUR: डीटीओ द्वारा बस व ऑटो में भोजपुरी गाना बजाने से रोकने को किसी खास भाषा व समुदाय की उपेक्षा बताते हुए भोजपुरी नवचेतना मंच ने डीसी को एक मांगपत्र सौंपकर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंडे को मंच के एक डेलीगेशन ने डीसी से डीटीओ की कम्प्लेन की। मंच के स्टेट प्रेसिडेंट अप्पू तिवारी ने डीटीओ पर आरोप लगाया है कि डीटीओ ने भोजपुरी भाषा की उपेक्षा करते हुए बस व ऑटो में खासकर भोजपुरी गीतों को न बजाने का आदेश दिया जो निंदनीय और समाज में विद्वेष फैलाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे फरमानों से सामाजिक अस्थिरता फैलेगी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर डीटीओ द्वारा अश्लील गानों के बजाए जाने पर पाबन्दी लगाई जाती तो मंच द्वारा भी एडमिनिस्ट्रेशन की हेल्प की जाती। उन्होंने डीटीओ से अपने इस बयान को वापस लेकर माफी मांगने को कहा है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

डीसी ने दिया उचित कार्रवाइर् का भरोसा

इधर डीसी ने मिलने गए मंच के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यह कार्रवाई किसी खास भाषा या समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि अश्लील गानों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बस व ऑटो में सभी तरह के गानों को बजाने से रोका जाएगा। उन्होंने इस मामले में डीटीओ को भी शो-कॉज करने की बात कही। इस दौरान अप्पू तिवारी के अलावा यमुना पाण्डेय, रवि सिंह, रंजीत पाण्डेय, एकराम-उल-हक, ऋषभ सिंह, हरिओम तिवारी, शशि सिंह राजपूत, निरंजन तिवारी समेत अन्य प्रेजेंट थे।