-XLRI का 59वां कॉन्वोकेशन आज

- 526 छात्रों को मिलेगा मेडल व सर्टिफिकेट

-सर जहांगीर घांदी मेडल फोर सोशल एंड इंडस्ट्रियल पीस इस बार टैफे की सीइओ व चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन को

JAMSHEDPUR: कंट्री के टॉप बी स्कूल्स में शामिल जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) के भ्9वें एनुअल कॉन्वोकेशन का आयोजन एक्सएलआरआई कैंपस स्थित टाटा ऑडिटोरियम में सैटरडे को किया जाएगा। भ्9वां कॉन्वोकेशन इस मायने में भी खास होगा कि पहली बार ग्लोबल एमबीए के स्टूडेंट्स को इस अवसर पर मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम एक्सएलआरआई के साथ मिलकर यूएसए के वेदरहुड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और टांग्जी यूनिवर्सिटी शंघाई चाइना के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किया गया है। पहले बैच ख्0क्फ्-क्भ् में इंडिया के ख्0 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिन्हें कॉन्वोकेशन में सर्टिफिकेट व मेडल दिए जाएंगे। तीनों संस्थानों की ओर से ज्वॉइंट सर्टिफिकेट भी इन स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे।

दिया जाएगा सम्मान

इस खास मौके पर दिया जानेवाला सर जहांगीर घांदी मेडल फोर सोशल एंड इंडस्ट्रीयल पीस इस बार टैफे की सीइओ व चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन को दिया जाएगा। इसके अलावा कॉन्वोकेशन के दौरान ऑनरेरी फेलो अवार्ड से फादर रोमैल्ड डिसूजा को नवाजा जाएगा। फादर रोमैल्ड डिसूजा एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पूर्व डायरेक्टर रहे हैं। उन्हें जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर और गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जैसे संस्थानों की स्थापना का श्रेय है। कॉन्वोकेशन के अवसर पर एक्सएलआरआई के कुल भ्ख्म् स्टूडेंट्स को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इनमें फ्00 स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट), क्क्ख् स्टूडेंट्स ख्0क्ब् बैच के क्भ् महीने के कोर्स पीजीडीएम (जेनरल मैनेजमेंट) प्रोग्राम के, तीन स्टूडेंट्स फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट जमशेदपुर कैंपस, म्फ् स्टूडेंट्स ख्0क्ख्-क्भ् बैच के पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (पार्ट टाइम), ख्फ् स्टूडेंट्स ख्0क्ख्-क्भ् बैच के एक्जीक्यूटिव पीजीपी कोर्स (दुबई कैंपस) के शामिल हैं। कॉन्वोकेशन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एट एक्सएलआरआई के चेयरमैन, टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ इस्ट एशिया के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के निदेशक फादर ई अब्राहम, एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक्स डॉ। प्रणवेश रे सहित कई अन्य हि1स्तयां शिरकत करेंगी।

कौन हैं मल्लिका श्रीनिवासन?

सर जहांगीर घांदी मेडल फोर सोशल एंड इंडस्ट्रीयल पीस के लिए मल्लिका श्रीनिवासन को चुना गया है। इन्होंने ट्रैक्टर निर्माता कंपनी टैफे को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। ख्भ् वर्ष पुरानी टैफे कंपनी वर्तमान में दुनिया की तीसरी सबसे अधिक ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। भारत में यह दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। वे एजीसीओ कॉरपोरेशन यूएसए, टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिटेड बोर्ड में भी शामिल हैं। वे इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद, भारतीदसान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट त्रिची के गवर्निग बोर्ड की सदस्य भी हैं। उद्योग व व्यापार जगत में उल्लेखनीय कार्य के लिए मल्लिका श्रीनिवासन को जनवरी ख्0क्ब् में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया।