JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम में कोरोना का वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को घाघीडीह जेल में भी वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इस दौरान जेल अधीक्षक, जेलर अंजन श्रीवास्तव सहित 71 लोगों को टीका दिया गया। वहीं, विभिन्न सेंटरों में कुल 949 लोगों ने वैक्सीन लिया। इसमें सबसे अधिक टाटा मोटर्स अस्पताल व सबसे कम एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन हुआ। टाटा मोटर्स अस्पताल में कुल 180 व एमजीएम कॉलेज में सिर्फ 17 लोगों ने टीका लिया।

904 लोगों की हुई कोरोना जांच

जिले में मंगलवार को कुल 904 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें सिर्फ तीन लोग संक्रमित मिले। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 85 हो गई है। इसमें से 17 हजार 650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 375 लोगों की मौत हुई है।

1732 का लिया गया सैंपल

जिले में मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों से कुल एक हजार 732 लोगों का नमूना लिया गया। इन सभी का रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है। जिले में अभी तक पांच लाख 46 हजार 77 लोगों का नमूना लिया जा चुका है। इसमें पांच लाख 17 हजार 416 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

फ्रंटलाइन वर्कर खुद आकर लें वैक्सीन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि कि जिले के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, वे वॉक इन मॉडयूल में बिना मैसेज का इंतजार किए वैक्सीन लें। इसके साथ ही उपायुक्त ने अगले चरण के लिए सेशन साइट प्लान करने का भी निर्देश दिया, जिसमें 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की अद्यततन स्थिति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिले में टीकाकरण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, यक्ष्मा, कुष्ठ, मलेरिया, फाइच्ेरिया, मच्छरदानी वितरण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने उपयुक्त लाभुकोंच्के बीच मच्छरदानी वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में एसडीओ धालभूम नीतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ। आरएन झा, एसीएमओ डॉ। साहिर पाल, जिला यक्ष्मा सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ। अर¨वद कुमार लाल, जिला आरसीएचओ डॉ। बीएन ऊषा, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ। मीना कालुंडिया, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ परामर्शी डा। राजीव लोचन महतो आदि उपस्थित थे।