छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : तड़ीपार अखिलेश सिंह गुरुवार की सुबह 11.30 बजे कोर्ट पहुंचा। वह दो मामलों में पेशी के बाद करीब 12 बजे वापस लौट गया। कोर्ट में पेशी होने के कारण शहर आने की बात की अखिलेश सिंह ने पूर्व में ही उपायुक्त को सूचना दे दी थी। कोर्ट परिसर में अखिलेश के आने से पहले ही उसके समर्थक पहुंच चुके थे एसडीजेएम अशोक कुमार की कोर्ट में अखिलेश की पेशी हुई। चार्ज के लिए कोर्ट ने 29 जून की तिथि तय की।

अमलेश भी हुआ हाजिर

इसी मामले में अमलेश सिंह भी सुबह नौ बजे कोर्ट में मौजूद हुआ लेकिन गवाही नहीं होने के कारण अमलेश को कोर्ट ने अगली तिथि दे दी। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बारह की कोर्ट में अखिलेश सिंह के डिस्चार्ज प्वाइंट पर बहस होनी थी लेकिन बहस के लिए कोर्ट ने सात जून की तिथि तय की है।

पांच मामलों में आज फिर पेशी

अखिलेश सिंह की पांच मामलों में शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है जिसके लिए अखिलेश शुक्रवार को पुन: कोर्ट परिसर पहुंचेगा। कांग्रेस नेता रविन्द्र झा के ऑफिस पर फाय¨रग, रवि चौरसिया के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट, परमजीत हत्याकांड, आ‌र्म्स एक्ट व मानगो बस स्टैंड पर गोलीकांड के मामले में अखिलेश कोर्ट में उपस्थित होगा।