-शिवा तालाब में किया गया गणगौर प्रतिमा का विसर्जन

CHAIBASA : मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने अमलाटोला स्थित राणी सती दादी जी के मंदिर से शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शिवा तालाब में गणगौर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व सोमवार की सुबह सात बजे गणगौर पूजा का आयोजन राणी सती दादी जी मंदिर में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला व युवतियों ने भाग लिया। गणगौर पूजा कुंवारी लड़कियां इसलिए करती हैं, ताकि उन्हें अच्छा वर मिले और सुहागिनें अपने सुहाग की सलामती के लिए यह पूजा करती हैं। गणगौर पूजा में मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं में बड़ी आस्था रहती है। मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने एक खुली गाड़ी में गणगौर की प्रतिमा रखकर राणी सती दादी मंदिर से शिवा तालाब के लिए शाम करीब 4.30 बजे शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा सदर बाजार घूमते हुए शिवा तालाब पहुंची। यहां पूरे विधि-विधान के साथ गणगौर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। महिलाएं रास्ते भर अबीर-गुलाल लगाकर पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा में चल रही थीं।

--------------

शहीद-ए-आजम की याद में निकाला जुलूस

-घाटशिला कॉलेज में एआईडीएसओ की ओर से सभा आयोजित

GHATSHEELA : शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर सोमवार को घाटशिला कालेज में छात्र संगठन एआईडीएसओ द्वारा सभा आयोजित कर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर घाटशिला कॉलेज के प्रोफेसर इंदल पासवान, नरेश कुमार, डा। कविता चौघरी, आनंदिता दे, कान्हाई बारीक सहित अन्य लोगों ने शहीद बेदी पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने केवल आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि इसके लिए खून का एक-एक कतरा न्यौछावर किया था। इधर, देर शाम संगठन की ओर से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस कालेज से स्टेशन चौक तक शहीदों को याद करते हुए पहुंचा। मौके पर आशा रानी पाल, सत्यरंजन सीट, पान मोनी सिंह, मंजू सरदार, युधिष्टिर कुमार, सुशील गिरि, डोमन महतो, चंचन गिरि, पूर्णिमा टुडू सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।