JAMSHEDPUR: टाटा स्टील के चेयरमैन साइरस पी। मिस्त्री बुधवार की सुबह शहर पहुंचे। सोनारी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन समेत अन्य अधिकारियों ने किया। चेयरमैन ने सुबह से शाम तक कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर मंत्रणा की। चेयरमैन को शहर में बनायी जा रही सड़कों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया, तो ईस्टर्न कोरीडोर से संबंधित प्रगति की जानकारी भी दी गई। मालूम हो कि राज्य सरकार ने ईस्टर्न कोरीडोर के निर्माण की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास इस योजना पर जल्द से जल्द निर्माण चाह रहे हैं। साइरस गुरुवार को कलिंगानगर (ओडि़शा) स्थित प्लांट का निरीक्षण करेंगे। वह, वहां निर्माणाधीन प्लांट के पहले कोक ओवेन बैट्री को प्रज्वलित करेंगे। ज्ञात हो कि कलिंगानगर में टाटा स्टील छह मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता का प्लांट लगा रही है, जो दो चरण में पूरा होगा। पहले चरण में तीन मिलियन टन क्षमता वाले प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा।

-------------

मारपीट कर मोबाइल छीना

गोविन्दपुर में मारपीट कर मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए विवेक नगर निवासी पंकज कुमार ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ गोविन्दपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार पंकज कुमार ग्लेज इंडिया कंपनी में काम करता है। सोमवार की शाम राम मंदिर से वह घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेर लिया और मोबाइल की मांग की। जब उसने मोबाइल देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर युवक से फरार हो गये।

-------------