-एसएनटीआई में मनरेगा की योजना बनाओ अभियान पर वर्कशॉप आयोजित

JAMSHEDPUR: मनरेगा की एक दिवसीय योजना बनाओ अभियान पर एसएनटीआई में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी डॉ। अमिताभ कौशल ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष का श्रम बजट बनाने में जनता की भागीदारी बढ़ाई जा रही है। मनरेगा की योजना में जनता की प्राथमिकता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं बनेंगी जो जन समुदाय की मांग पर खरी उतरेंगी। डीसी ने कहा कि यह वर्कशॉप राज्य सरकार के निर्देश पर रखी गई है। इसका मकसद वित्तीय साल ख्0क्म्-क्7 का श्रम बजट व कार्ययोजना तैयार करना है। इस बार श्रम बजट बनाने में जनता की पूरी भागीदारी रहेगी। वही योजनाएं शामिल की जाएंगी जो जनता की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आहवान किया कि योजनाएं ऐसी होनी चाहिएं जिनका क्रियांवयन आसानी के साथ हो जाए। इससे पहले उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को वर्कशॉप के मकसद से अवगत कराया। वर्कशॉप के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद प्रदीप बलमुचू, विधायक कुणाल षाडंगी, लक्ष्मण टुडू और राम चंद्र सहिस ने भी अपने विचार रखे।

पोस्टिंग वाली जगह पर रहें अािधकारी : कुणाल

वर्कशॉप में विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि सही सूचना सही समय पर नहीं मिलने से सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। जनता को पता नहीं है कि योजना कहां चल रही है। किस अधिकारी के पास जाने से योजना का लाभ मिलेगा। पंचायत सेवक और जनसेवक तैनाती वाले इलाके में नहीं जाते हैं। अधिकारियों को अपने तैनाती वाले स्थलों पर रहना चाहिए। कुणाल ने कहा कि बीडीओ और सीओ समेत अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालयों पर रहना चाहिए। जनता चाहती है कि अधिकारी तैनाती वाले स्थल पर रात में भी रहें।