JAMSHEDPUR: सावन में बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ 351 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बाबा धाम ले जाएगा। मानगो बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के विकास सिंह ने बताया कि तीन अगस्त शुक्रवार को मानगो के डिमना रोड स्थित हीरा होटल मैदान से 351 कावंरियों को सुल्तानगंज के लिए रवाना किया जाएगा। यहां कावंरियों को बोल बम यात्रा के लिए मंत्री सरयू राय व सांसद विद्युत वरण महतो रवाना करेंगे। विकास सिंह ने बताया कि संघ की ओर से केवल मानगो क्षेत्र के निवासियों को ही ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानगो क्षेत्र के ऐसे शिव भक्त जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन बाबा धाम जाकर जलाभिषेक करने की इच्छा रखते हाें, उन्हें संघ की ओर से बाबा नगरी देवघर ले जाया जाएगा।

रहेंगे 10 सेवक बम

कांवरियों को संघ की ओर से निश्शुल्क बस, भोजन, धर्मशाला, भजन, चिकित्सा सेवा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, इस दल में 10 सेवक बम भी रहेंगे, जो कि कांवरियों का सहयोग करेंगे। विकास सिंह ने बताया कि कांवरियों को ले जाने के लिए सात कोच बस व 10 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है। वहीं, आठ धर्मशाला कांवरियों के ठहरने के लिए आरक्षित किए गए हैं। कांवरियों के साथ एक चिकित्सक का टीम भी होगी जो कि आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण करेंगे। देवघर जाने के इच्छुक श्रद्धालु 25 जुलाई तक अपनी सीट आरक्षित करा लें। इसके लिए श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ के किशोर वर्मन 8540986994 व 8002705234 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलाकारों की टीम भी होंगी जो कि धर्मशाला में ठहरने पर भक्ति भजन प्रस्तुत करेंगे। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए वीआइपी पास की व्यवस्था भी होगी। मौके पर शंकर पोद्दार, नीलकमल शेखर, धर्मवीर पांडे, कन्हैया ओझा, राजेश राव, राम अवधेश चौबे, विजय ओझा, राजू गोराई, आकाश शाह आदि मौजूद थे।