छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के मास कॉम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को डिस्कशन का आयोजन किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स बॉलीवुड के प्रड्यूसर व डायरेक्टर सुनील कुमार अग्रवाल से रूबरू हुए। सत्र की शुरुआत करते हुए मास कॉम डिपार्टमेंट की हेड नेहा तिवारी ने कहा कि सिंह इज बिल्िग, आर राजकुमार, सिर्फ तुम जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और नो इंट्री, हम हो गए आपके जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुनील कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उनके नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज हैं। मुंबई में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में खुर्शीद साह के नेतृत्व में कार्यरत प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता कंपनी ठड आई व्युज्वलस में भी उनका योगदान है। प्रोग्राम में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सफलता के विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुनील कुमार ने स्टूडेंट्स को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अमन, अमित, विधान, प्राची प्रियम, पिनाकी रंजन, ट्विंकल गुप्ता, शिवाली कुमारी एव अन्य छात्रों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर भी दिये। प्रोग्राम में डॉयल दत्ता, सिकंदर हयात खान, निदा जकरिया, सैयद साजिद परवेज़, शिवलाल सागर और फरजाना बेगम आदि उपस्थित थे।