जमशेदपुर (ब्यूरो): महानगर इंटक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी 16 जुलाई को होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से होगा। महानगर इंटक अध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने बताया कि जमशेदपुर मजदूर नगरी के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां के मजदूर ही सबसे ज्यादा शोषित और उपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हर वक्त हमलोग एक ही बात करते हैं कि जिस दिन मजदूर जाग जाएंगे, शोषण बंद हो जाएगा। कुछ मामलों का हल भी किया गया है, लेकिन आज भी ठेकेदार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है। इसके बाद भी नौकरी से बैठा दिए जाने के डर से कोई ठेकेदार की शिकायत नहीं करता है। राजू ने कहा कि महानगर इंटक हर समय मजदूरों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंटक सदस्यों को सारी बातों की जानकारी दी जाएगी और उनके विचार भी लिए जाएंगे, ताकि मजदूरों के हित में बेहतर कार्य हो सके।

इनकी रही मौजूदगी

प्रेस वार्ता में तार कंपनी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, उपसभापति श्रीकांत सिंह, महानगर इंटक उपाध्यक्ष नलिनी सिन्हा, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महासचिव चंदा सिंह, महासचिव रोशन सिंह, सचिव अभिषेक कुमार, सुशील कुमार, महासचिव डीएन पांडे, सचिव चांदनी तिवारी, उषा कुमारी, सुमित अग्रवाल, इस्माइल, अर्जुन ठाकुर, अभिषेक सिंह, रवि उपाध्याय, आनंद कुमार, देव कुमार, राकेश सिंह, पूर्वायन दत्ता, किशन कुमार, उपेंद्र, धनेश्वर, पिंटू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा 11 को

साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में लगातार दूसरे साल मंगलवार 11 जुलाई को सावन माह के शुभ अवसर पर सुल्तानगंज से आए गंगाजल से भोले बाबा की सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा की जायेगी। इसका आयोजन शिव मंदिर कमेटी के लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल द्वारा अपने पिता (स्व। विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में किया जा रहा हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे से शिव पूजन तथा दोपहर 12.30 बजे से सुल्तानगंज से टैंकर में आये गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया जायेगा। इसके बाद शाम 5 बजे से भोले बाबा का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती होगी। लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल ने बताया कि एक लीटर के एक हजार बोतल में गंगाजल भरकर श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क वितरित किया जायेगा। आयोजन की तैयारी में अग्रवाल परिवार, साकची शिव मंदिर कमेटी के लोग लगे हुए हैं।