JAMSHEDPUR: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से बुधवार को डॉक्टरों ने डीसी ऑफिस के पास प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे के इस प्रदर्शन में सैकड़ों जूनियर व सीनियर डॉक्टर हुए शामिल हुए। इस दौरान डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र सौंपा गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ। उमेश खां ने बताया कि पत्र के माध्यम से पूरे देश में चिकित्सकों के लिए एक समान डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है, क्योंकि कई प्रदेशों में स्थानीय सरकार द्वारा अलग-अलग तरीके से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है, जिससे चिकित्सकों को नुकसान हो रहा है। सचिव डॉ। मृत्युंजय सिंह ने कहा कि सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से देशभर के चिकित्सकों ने अलग-अलग प्रदेशों में प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की जगह इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट बनाने की तैयारी कर रही है, जो चिकित्सकों के पक्ष में नहीं है। इस अवसर पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ। आरपी ठाकुर, डॉ। जीसी माझी, डॉ। फते बहादुर सिंह, डॉ। शुभोजित बनर्जी, डॉ। सौरव चौधरी, डॉ। संतोष गुप्ता, डॉ। मिंटू सिन्हा अखौरी, डॉ। जॉय भादुड़ी, डॉ। अशोक कुमार व डॉ। फिरोज अहमद, डॉ। अमित, डॉ। रतन, डॉ। शिशुपाल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से देशभर के डॉक्टरों ने अलग-अलग प्रदेशों में प्रदर्शन किया। सरकार एमसीआई की जगह इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट बनाने की तैयारी कर रही है, जो डॉक्टरों के पक्ष में नहीं है।

-डॉ मृत्युंजय सिंह, सचिव, आईएमए, जमशेदपुर