कभी भी कहीं भी करें पढ़ाई, अब ई-पाठशाला है जो आपके पास
अगर आप पीजी के स्टूडेंट हैं। नेट का प्रिपेरेशन कर रहे हैं। फैकल्टी हैं और किसी सब्जेक्ट पर रिसर्च कर रहे हैं। तो आपके लिए किसी अच्छे राइटर की आर्टिकल काफी मायने रखेगी। इसके लिए आपको दिल्ली या फिर किसी दूसरे सिटीज में जाने की जरूरत नहीं। बस आपको यूजीसी ई-पीजी पाठशाला पर विजिट करना होगा। यहां कंट्री के चुनिंदा राइटर्स के लिखे आर्टिकल अवेलबल हैं। तो आप भी इस ऑनलाइन पाठशाला का फायदा उठा सकते हैं.  इस स्कीम को 2011 में एचआरडी से अप्रूवल मिला था।

डाले जा रहे कंटेंट
ई पीजी पाठशाला में 77 सब्जेक्ट्स के कंटेंट अपलोड किए जाने हैं। 52 सब्जेक्ट्स के लिए टीम तैयार हो चुकी है। इसके लिए प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर सेलेक्ट कर लिए गए हैं। इन सब्जेक्ट्स के लिए कंटेंट राइटर भी सेलेक्ट किए जा रहे हैं। इसके लिए कंट्री के सभी यूनिवर्सिटीज के वीसी को लेटर लिखकर नाम भेजने को कहा गया है। कई सब्जेक्ट्स के कंटेंट तैयार कर लिए गए हैं। कंटेंट साइट पर अपलोड भी किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स साइट पर विजिट कर इसे ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन लेक्चर भी
ई-पीजी पाठशाला में ऑनलाइन लेक्चर की भी फैसिलिटी स्टूडेंट्स को मिलेंगी। फेमस यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज के क्लास लेक्चर का वीडियो भी पाठशाला की साइट पर डाल दिया गया है। इसका फायदा न सिर्फ पीजी के स्टूडेंट्स बल्कि रिसर्च स्कॉलर और फैकल्टी मेंबर्स भी उठा सकते हैं। इस स्कीम को स्टार्ट करने का मकसद उन स्टूडेंट्स को क्वालिटी स्टडी मेटेरियल प्रोवाइड कराना है जो रिमोट एरिया में रहते हैं या किसी दूसरे कारण से वे इससे दूर रह जाते हैं।

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk