-टाटा स्टील के एमडी ने रोटरी क्लब को दी सलाह, उठाए बीड़ा

-कहा, उद्यमिता वह है जो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सके

JAMSHEDPUR: आज की तारीख में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या आर्थिक असमानता है। यह न केवल भारत, बल्कि तमाम विकासशील व विकसित देशों में भी बड़ा संकट बनकर उभरी है। ये बातें टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने रविवार को कही। बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में रोटरी क्लब के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि उद्यमिता सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनी खोल देना नहीं है। उद्यमिता वह है जो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सके, आर्थिक असमानता दूर कर सके। इस दिशा में बांग्लादेश का मो। युनूस फाउंडेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है। उसने वहां भिखारियों को कौशल विकास से जोड़ दिया है, तो उन्हें सेल्समैन से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर तक बनाया है। इससे वहां की सामाजिक व्यवस्था में काफी बदलाव हो रहा है। नरेंद्रन ने सलाह दी कि रोटरी क्लब यह काम कर सकता है, क्योंकि इसने पूरी दुनिया से पोलियो उन्मूलन करके अपनी क्षमता सिद्ध कर दी है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट (फ्ख्भ्0) गवर्नर डॉ। आर। भरत, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ। बिंदु सिंह (पटना) व डॉ। रेखा शेट्टी (चेन्नई), रुचि नरेंद्रन, डॉ। विजया भरत समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।