-बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का स्टील सिटी के नन कंपनी एरिया में दिखने लगा है असर

-पोटका के छह में से पांच और गोविंदपुर में दो फीडर बंद हैं

JAMSHEDPUR: दैनिक वेतनभोगी बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले में बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। गैर टाटा क्षेत्र की बस्तियों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने को है। घंटों बिजली कटी रह रही है। जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा कहते हैं कि स्थायी बिजली कर्मचारियों की संख्या इतनी कम है कि इनसे बिजली व्यवस्था को दुरूस्त रखवा पाना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि ठेकेदार के मजदूरों से काम चलाया जा रहा है। इन मजदूरों को तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण विशेषकर रात में परेशानी हो रही है। रात में किसी इलाके की बिजली कट रही है तो उसको बहाल करने में घंटों का समय लग रहा है। गुरुवार को भी हड़ताली कर्मचारी मानगो बिजली सब स्टेशन के समक्ष बैठे रहे। हड़ताल पर बैठने वालों में अरविंद कुमार, संजीव कुमार, नवीन प्रभात खाखा, जयप्रकाश पांडेय, पवन सिंह, हेमंत आदि शामिल थे।

इन इलाकों में प्रभाव

बुधवार की रात कालीमंदिर फीडर के बंद रहने से पारडीह, मानगो, चेपापुल, जाकिरनगर, गौसनगर, कपाली, जवाहरनगर रोड नंबर क्ब्, सहारा सिटी आदि इलाकों में रात से बिजली बंद रही। इसे सुबह आठ बजे के बाद चालू किया गया। आरी फीडर से ग्रामीण इलाकों मसलन सिमुलडांगा, नरगा आदि इलाकों में ख्ख् सितंबर से ही बिजली प्रभावित है। इसके अलावा पोटका के छह में से पांच फीडर बंद हैं। गोविंदपुर में दो फीडर बंद है। मानगो, करनडीह, बागुननगर, बिरसानगर, बागुनहातु आदि इलाकों में बिजली कटने पर परेशानी हो रही है। बोड़ाम व पटमदा की स्थिति भी दयनीय है।