-बिष्टुपुर मार्केट व मेन रोड से हटाया गया एन्क्रोचमेंट

-कई दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना, जिला प्रशासन ने दिनभर की कार्रवाई

-काफी संख्या में पुलिस बलों की की गई थी तैनाती

JAMSHEDPUR: धालभूम अनुमंडल के एसडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित मार्केट व मेन रोड से एन्क्रोचमेंट हटाया गया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, टैफिक इंस्पेक्टर पियुष कुमार के अलावा जेएनएसी के कई कर्मचारी व पदाधिकारी भी मौजूद थे। दुकानदारों के विरोध से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ के निर्देश पर जेएनएसी द्वारा एन्क्रोचमेंट कर बनाए गए दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही आगे एन्क्रोचमेंट नहीं करने की चेतावनी भी दी गई। एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को मार्केट व मेन रोड पर दुकानदारों द्वारा एन्क्रोचमेंट करने को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके बाद डीसी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा।

------------

जमशेदपुर के 1.70 लाख स्टूडेंट आज सुनेंगे मन की बात

-सरकारी स्कूल और सीबीएसई ने जारी किया निर्देश

JAMSHEDPUR: ब् सितंबर को प्रसारित होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर शिक्षा विभाग व सीबीएसई ने कमर कस ली है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षा सचिव को दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में 78 हजार छात्र टीवी देखेंगे और 9ख् हजार बच्चे रेडियो से मोदी के मन की बात सुनेंगे। इसमें पीएम सीधे छात्रों से रूबरू होंगे। सीबीएसई चेयरमैन ने भी अपने स्कूलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र के स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को इस संबंध में अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पीएम मोदी के मन की बात के लिए सरकारी स्तर से सारे प्रयास किये जा रहे हैं। जिला स्तर से सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दे दिया गया है।