-गैर अनुभवी शिक्षकों के पढ़ाने से नाराज हैं स्टूडेंट्स

-लैब, वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलने पर जताया आक्रोश

CHAIBASA : गर्वमेंट इंजीनियर कालेज झींकपानी में शुक्रवार को छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से वार्ता हुई, लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रों के हित में कोई सुविधा देने को तैयार नहीं है। छात्रों की मांग है कि कॉलेज में अच्छे शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये। लैब सामग्री की कमी को दूर करें। लैब असिस्टेंट को स्थायी तौर पर रखा जाये। छात्रों ने कहा कि एक शिक्षक बिना अनुभव के अनेक विषयों को पढ़ाते हैं। कालेज में वाई-फाई की कमी है। छात्रों के लिए खेलकूद की सामग्री की भी भारी कमी है। इसके अलावा खेल मैदान नहीं है। एक वाटर कूलर से सैकड़ों छात्रों की जरुरत पूरी नहीं होती है। कालेज में साफ-सफाई नहीं हो रही है। इसके अलावा कॉलेज का नाम गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज है, जबकि एडमिट कार्ड में टेक्नो इंडिया चाईबासा का नाम दर्ज है। समय पर परीक्षा भी नहीं ली जा रही है। इसके अलावा भी अन्य समस्या है। जब तक सुविधा नहीं बढ़ेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

----------------------

छात्रों व कॉलेज प्रबंधन के बीच बैठक हुई है। इसमें कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को छात्रों ने प्रबंधन के सामने रखा है। छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि धीरे-धीरे समस्या का समाधान किया जायेगा। यहां कोल्हान विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा का आयोजन भी नहीं करा रहा है। समय पर परीक्षा हो इसे लेकर शनिवार को केयू के कुलपति से प्रबंधन के सदस्य मिलेंगे।

- प्रो। सुदिप्तो चक्रवर्ती, गर्वमेंट इंजीनियरिंग कालेज, झींकपानी।