JAMSHEDPUR: आदित्यपुर स्थित ईएसआईसी में भ्ब्वें नेशनल फार्मेसी सप्ताह की शुरुआत चीफ गेस्ट कोल्हान डग्स डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सुमन कुमार तिवारी, डॉ नीरज कुजूर और डॉ एएम सिन्हा ने दीप जला कर किया। वक्ताओं ने बताया कि मरीजों को दवा के रख-रखाव की व्यवस्था और इसकी पूरी जानकारी फॉर्मासिस्ट द्वारा दी जानी चाहिए। जागरूकता की कमी की वजह से मरीज दवा का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

इंदौर ने जमशेदपुर को हराया

गुरुवार को कीनन स्टेडियम और निर्मल महतो मैदान सोनारी में खेले गए सीआइआरसी (चार्टर्ड एकाउंटेंट) टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान जमशेदपुर को इंदौर के हाथों क्म् रनों से पराजय का सामना करना पड़ा.इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ख्0 ओवर में आठ विकेट पर क्ख्0 रन बनाए। जवाब में जमशेदपुर की टीम क्0ब् रन बनाकर आउट हो गई। निर्मल महतो मैदान में ही खेले गये एक अन्य मैच में भोपाल ने जयपुर को ब्फ् रनों से हरा आसान जीत दर्ज की.भोपाल ने ख्0 ओवर में छह विकेट पर क्फ्फ् रन बनाए। जवाब में जयपुर कीटीम क्8.ख् ओवर में 90 रन बनाकर आउट हो गई.कीनन स्टेडियम में खेले गये मैच में लखनऊ ने अलवर को दो विकेट से हरा दिया। अलवर ने ख्0 ओवर में आठ विकेट पर क्ख्7 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने भी आठ विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी क्ख्7 रन ठोक डाले.कीनन में खेले गये एक अन्य मैच में उदयपुर ने आगरा पर बड़ी जीत दर्ज की। आगरा की टीम क्9.ख् ओवर में 8भ् रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में उदयपुर ने मात्र क्0.क् ओवर की बल्लेबाजी में 87 रन ठोक डाले।