-बागबेड़ा रामनगर का है मामला

-बागबेड़ा पुलिस ने नहीं की आरोपियों पर कार्रवाई

-युवती की मां कोर्ट में शिकायत वाद दायर की

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा रामनगर में जमीन के टुकड़े के लिए युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के बाद उसका एमएमएस बनाने की कोशिश युवती के पड़ोसियों ने की। बागबेड़ा पुलिस ने भी जब आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो युवती की मां ने दीपक कुमार सिंह, चंदन सिंह, धीरज, राकेश सिंह, जोगेन्द्र सिंह, मीना देवी व पिंकी सिंह के खिलाफ कोर्ट में एक शिकायत वाद दायर की। कोर्ट के निर्देश के बाद नौ अप्रैल को बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार रामनगर निवासी महिला जमीन के एक टुकड़े का इस्तेमाल अपने घर के आंगन के रूप में करती थी। उस जमीन पर आरोपी कब्जा करना चाहते थे। जिसके तहत 11 फरवरी को आरोपी महिला के घर में घुस गये और उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये और उसका अश्लील एमएमएस बनाने की कोशिश करने लगे। महिला और उसकी बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गये। जाते-जाते जमीन खाली करने की धमकी भी आरोपी देते गए।

----------

टू व्हीलर्स का फ्री चेकअप किया गया

JAMSHEDPUR: डिमना रोड स्थित पेब्को होंडा में क्क् से क्फ् अप्रैल तक मेगा चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान टू व्हीलर्स का फ्री स्पार्क प्लग क्लिनिंग, चेन एडजस्टमेंट, बैटरी चेक, एयर फिल्टर क्लिनिंग और आरपीएम एडजस्टमेंट के साथ-साथ फ्री वाशिंग, फ्री पॉलिश के साथ-साथ पा‌र्ट्स और लेबर चार्ज पर भी डिस्काउंट दिए गए। सर्विस सेंटर के मैनेजर मनोरंजन विस्वाल ने बताया कि तीन दिनों तक चले कैंप के दौरान दो सौ से ज्यादा व्हीकल्स का चेकअप किया गया।