अब फेडरेशन कप फुटबॉल के मेन कॉम्पीटीशन के लिए जमशेदपुर  को मेजबानी मिलने जा रही है। रांची में इस टूर्नामेंट के दोनों ग्रुप के क्वाटर फाइनल मैच और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाना था। टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं होने के कारण इसे जमश्ेादपुर शिफ्ट किया जा रहा है। जमशेदपुर में मेन मैच कंडक्ट करवाने का ऑफिसियल एनाउंसमेंट ट्यूजडे को होगा। इससे पहले एसोसिएशन ने जमशेदपुर में टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग  मैच कंडक्ट करवाने की जिम्मेदारी दी थी। जमशेदपुर में लीग मैच आज से जेआरडी कॉम्प्लेक्स में कंडक्ट हो रहा है। फेडरेशन कप का मेन मैच  19 सितंबर से स्टार्ट होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 26 सितम्बर और दूसरा सेमीफाइनल 27 को होना है जबकि फाइनल मैच 30 सितंबर को सिलीगुड़ी में होगा।

Ranchi से छीनी गई मेजबानी

ऑल इंडिया फुटबाल फेडेरेशन के मेम्बर्स ने संडे को रांची विजिट के दौरान होटवार व मोराबादी स्टेडियम को मैच कंडक्ट करवाने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया। फेडेरेशन द्वारा रांची को दोनों ग्र्रुप के क्वार्टर फाइनल्स व एक सेमीफाइनल के लिए होस्ट बनाया था, लेकिन 34 वें नेशनल गेम्स के बाद से दोनो स्टेडियम के बंद रहने और मेंटनेंस नहीं होने के कारण स्टेडियम को मैच के लिए ठीक नहीं बताते हुए रांची में होने वाले मैच की मेजबानी को कैंसल कर दिया गया है।

पहले भी छिन चुकी है मेजबानी

रांची से मेजबानी छीनने का यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी फेडेरेशन ने रांची को नेशनल लेवल के आई लीग के लिए सलेक्ट किया था, लेकिन सही फैसिलिटी नहीं होने के कारण रांची में आई लीग टूर्नामेंट नहीं कराने का फै सला लिया गया है।

हो सकती है परेशानी

टाइम कम होने के कारण टूर्नामेंट को रांची से जमशेदपुर शिफ्ट किया जा रहा है। टीम मेंबर इसे लेकर परेशान दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में फ्लड लाइट  की फैसिलिटी अबेलेवल नहीं के कारण कई टीम को परेशानी का समना करना पड़ सकता है। जमशेदपुर में मैच होने के कारण डेम्पो , सालगांवकर, यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब, पुणे एफसी, मुंबई एफसी, व यूनाइटेड सिक्किम जैसी टीम्स को यहां दिन में अपने मैच खेलने पड़ सकते हैं।

Qualifying round आज से

फेडेरेशन कप टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग राउंड ट्यूजडे से सिटी के जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में कंडक्ट करवाया जा रहा है। 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलने वाले इस क्वालिफाइंग राउंड में 6 टीम पार्टिसिपेट कर रही हंै। क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब  वर्सेस आइजोल फुटबाल क्लब के बीच खेला जा रहा है।

Important है Federation Cup

फेडेरेशन कप एफ कैलेंडर का सबसे इंर्पोटेंट टूर्नामेंट माना जाता है। इस टूर्नामेंट में न सिर्फ कंट्री की टॉप टीम पार्टिसिपेट करती है, बल्कि  टूर्नामेंट की विनर टीम को एशियाई फेडरेशन कंफेडरेशन कप में खेलने का मौका भी मिलता है।